लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) गिरने से लोगों को कुछ राहत मिली है. उत्तर प्रदेश में प्री मानसून बारिश से खेतों में तैयार हो रही बहुत सी सब्जियों को नुकसान पहुंचा था. इसके बाद बाहर से सब्जियों की आवक भी कम हो गई. इसकी वजह से सब्जियों के दामो में तेजी आ गई. गुरुवार को कई सब्जियों के दाम कम हो गये. हरी धनिया पिछले हफ्ते 100 रुपये किलो बिक रही थी. गुरुवार को यह 20 रुपये किलो के भाव (Vegetable price in Lucknow) से बिकती नजर आयी.
हरी धनिया समेत कई सब्जियों के दाम कम होने से लोगों को राहत लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक): भिंडी-15 रुपये किलो, तरोई- 20 रुपये किलो, कद्दू-15 रुपये किलो, लौकी- 12 रुपये किलो, सेम-20 रुपये किलो, परवल- 40 रुपये किलो, करेला-15 रुपये किलो, धनिया-10 रुपये किलो, शिमला मिर्च- 20 रुपये किलो, खीरा- 20 रु किलो, कटहल- 30 रुपये किलो, बीन- 20 रुपये किलो, घुइयां- 20 रुपये किलो हरी मिर्च -30 रुपये किलो, अदरक-100 रुपये किलो, फूल गोभी- 10 रुपये/प्रति पीस, टमाटर 40 रुपये किलो, पालक-15 रुपये किलो, गाजर-30 रुपये किलो, आलू -20 रुपये किलो, बैगन - 20 रुपये किलो, लहसुन- 220 रुपये किलो, प्याज 45 रुपये किलो, नीबू -50 रुपये किलो.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर):भिंडी-35 रुपये किलो, तरोई- 50 रुपये किलो, कद्दू-25 रुपये किलो, लौकी- 25 रुपये किलो, सेम-35 रुपये किलो, परवल- 50 रुपये किलो, करेला-40 रुपये किलो, धनिया-40 रुपये किलो, शिमला मिर्च- 50 रुपये किलो, खीरा- 30 रु किलो, कटहल- 50 रुपये किलो, बीन- 40 रुपये किलो, घुइयां- 30 रुपये किलो हरी मिर्च -60 रुपये किलो, अदरक-180 रुपये किलो, फूल गोभी- 20 रुपये/प्रति पीस, टमाटर 60 रुपये किलो, पालक-30 रुपये किलो, गाजर-50 रुपये किलो, आलू -30 रुपये किलो, बैगन - 30 रुपये किलो, लहसुन- 320 रुपये किलो, प्याज 65 रुपये किलो, नीबू -70 रुपये किलो.
दुबग्गा मण्डी के व्यापारी और आढ़ती लाला यादव ने बताया कि बुवाई के समय बारिश के कारण सब्जिया खेतों में खराब हो गई थीं. इस कारण सब्जियों के दामो में तेजी आ गई थी. महीने के आखिर तक लोकल सब्जियां मण्डी में पहुचेंगी. तब दामों में कमी आएगी. (UP Vegetable Price Update 23 November 2023)
ये भी पढ़ें- लामार्टिनियर कॉलेज में 139वां खेल दिवस: ग्राउंड पर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग से हड़कंप, मची भगदड़