लखनऊ: पिछले कुछ महीनों से परेशान कर रहे टमाटर ने राहत देनी शुरू कर दी है. उपभोक्ताओं को अब टमाटर की महंगाई से राहत मिलने लगी है. मंडियों में इस महीने टमाटर की कीमतों में 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसका असर टमाटर के खुदरा भाव पर भी दिख रहा है. कारोबारियों की मानें तो अगले 10 से 15 दिन में टमाटर के दाम और तेजी से गिर सकते हैं. ऐसे में खाने की थाली में टमाटर की वापसी हो सकती है.
यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable Price in UP) में उतार-चढ़ाव जारी है. प्रदेश की मंडी में पिछले महीने की शुरुआत में टमाटर के थोक भाव 100 रुपये किलो पार कर गए थे. ये अब घटकर 20 रुपये किलो पर आ चुके हैं. मंडी के टमाटर कारोबारी लाला यादव ने बताया कि अब मंडी में टमाटर की आपूर्ति सुधरने लगी है. पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में टमाटर की आवक घटकर 8 से 10 गाड़ी रह गई थी.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर):
टमाटर- 30 रुपये किलो
घुइयां- 30 रुपये किलो
पालक- 50 रुपये किलो
गाजर- 40 रुपये किलो
आलू- 25 रुपये किलो
लहसुन- 180 रुपये किलो
नीबू- 70 रुपये किलो
भिंडी- 40 रुपये किलो
तरोई- 50 रुपये किलो
कद्दू- 20 रुपये किलो
लौकी- 20 रुपये किलो
सेम- 40 रुपये किलो
परवल- 80 रुपये किलो
करेला- 50 रुपये किलो
हरी धनिया- 200 रुपये किलो
हरी मिर्च- 80 रुपये किलो
अदरक- 100 रुपये किलो
फूल गोभी- 20 रुपये/प्रति पीस
प्याज- 30 रुपये किलो
शिमला मिर्च- 100 रुपये किलो