लखनऊ: यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) में तेजी से बदलाव हो रहा है. मंडी में शुक्रवार को लौकी, कद्दू और बन्द गोभी, खीरा की आवक तेज हुई. इस वजह से कद्दू पांच रुपये, लौकी 10 रुपये, गोभी 6 से 7 रुपये किलो के भाव में बिक रहा है. शुक्रवार को प्याज की कीमत भी 12 से 13 किलो तक पहुंच गई. वहीं खीरा भी 6 रुपये से बढ़कर 12 रुपये के दाम में बिकने लगा. वहीं लौकी की कीमत में गिरावट देखी गयी. लौकी 10 रुपये किलो बिक रही है. लहसुन का दाम भी पिछले दिनों से बढ़कर 90-100 रुपये किलो हो गया है.
लखनऊ में सब्जियों के दाम(Vegetable price in Lucknow): करेला, तोराई का बाजार के दाम कम हुए हैं. करेला 40 रुपये किलो और भिंडी 20 रुपये किलो बिक रही है. वहीं फुटकर में आलू 18 रुपये किलो, प्याज 20 रुपये किलो, लहसुन 150 रुपये किलो बिक रहा है. लौकी 13 रुपये किलो, कद्दू 10 रुपये किलो मिल रहा है. बैगन भी 20 रुपये किलो बिक रहा है.
मण्डी में सब्जियों के भावः
हरी मिर्च- 25 रुपये किलो
अदरक- 80 रुपये किलो
फूल गोभी- 8 रुपये/प्रति पीस
टमाटर- 14 रुपये किलो
हरा मटर- 60 रुपये किलो
पालक- 8 रुपये किलो
गाजर- 10 रुपये किलो
आलू- 18 रुपये किलो
कटहल- 20 रुपये किलो
लहसुन- 70 रुपये किलो
प्याज- 13 रुपये किलो
नींबू- 90 रुपये किलो
भिंडी- 15 रुपये किलो
तोराई- 15 रुपये किलो
कद्दू- 8 रुपये किलो
लौकी- 10 रुपये किलो
सेम- 25 रुपये किलो
परवल- 25 रुपये किलो
करेला- 40 रुपये किलो
धनिया- 50 रुपये किलो
शिमला- 10 रुपये किलो
खीरा- 10 रुपये किलो
अरबी- 45 रुपये किलो
बन्द गोभी- 6 रुपये किलो
घुइयां- 20 रुपये किलो