लखनऊ:यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) भरपूर आवक होने के कारण कम हो गए हैं. कुछ सब्जियों के दाम तो 50-80 फीसदी तक कम हुए हैं. करेला और परवल के दाम पहले ज्यादा थे. यह दोनों सब्जियां मंडियों में 40-50 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही थीं. आज (15 जून 2023) इनके दाम गिरकर 25 रुपये किलो तक आ गए हैं. बात करें अन्य हरी सब्जियों की, तो उनके दामों में भी गिरावट आई है. व्यापारियों का कहना है कि गर्मी बढ़ते ही सब्जियों के दाम एक बार फिर बढ़ने लगेंगे.
यूपी में सब्जियों के दाम हुए कम, देखें आज की रेट लिस्ट - 15 जून 2023
यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) कम होते दिख रहे हैं. कुछ सब्जियों के दामों में 80 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गयी है.
परवल और करेले के दाम कम होने पर सब्जी विक्रेता राजवीर सिंह ने कहा कि परवल और करेला की अभी तक लोकल आवक नहीं थी. इसकी वजह से दोनों सब्जियां महंगी बिक रही थीं. लोकल सब्जी आने से दाम कम हुए हैं. इधर 15 रुपए किलो तक बिकने वाला कद्दू 4-5 रुपए किलो बिक रहा है. गोभी, बंदगोभी के दाम 3 से 4 रुपये किलो हो गए हैं. मिर्ची, शिमला मिर्च, पालक सहित अन्य सब्जियां पिछले दिनों के मुकाबले आधे से कम दाम पर मिल रही हैं.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक):कटहल 06 रुपये किलो, करेला 25 रुपये किलो, पालक 10 रुपये किलो, खीरा 5 रुपये किलो, भिंडी 15 रुपये किलो, गाजर 10 रुपये किलो, शिमला मिर्च 15 रुपये किलो, आलू 12 रुपये किलो, गोभी 5 रुपये प्रति पीस, टमाटर 22 रुपये किलो, मिर्ची 30 रुपये किलो, प्याज 15 रुपये किलो, लहसुन 80 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं बैंगन (भांटा) 8 रुपये किलो, पत्ता गोभी 4 रुपये किलो, सेम 20 रुपये किलो, कद्दू 5 रुपये किलो, लौकी 12 रुपये किलो, परवल 30 रुपये किलो और नींबू 60 रुपये किलो, तरोई 8 रुपये किलो, धनिया 40 रुपये किलो, अदरक 140 रुपये किलो बिक रही है. (UP Vegetable Price Update)