लखनऊ :सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाली धनिया पर इन दिनों महंगाई का रंग चढ़ गया है. प्रदेश में बारिश से खेतों में तैयार हो रही बहुत सी सब्जियों को नुकसान हुआ है, जिसके बाद बाहर से सब्जियों की आवक कम हो गई है. कई सब्जियों के दामों में तेजी आ गई है, वहीं कुछ सब्जियों के दाम राहत देने वाले हैं. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान धनिया की खेती को हुआ है, जिससे सब्जियों का स्वाद बढ़ाने वाली धनिया पर महंगाई का रंग चढ़ चुका है. बीते हफ्ते पहले 100 से 120 रुपये किलो बिकने वाली धनिया 250 रुपये किलो भाव से बिक रही है. धनिया की बढ़ी कीमत से सब्जियों का स्वाद लाना भी महंगा हो गया है. बात करें अन्य सब्जियों की तो परवल, करेला, शिमला मिर्च समेत कई सब्जियों के दाम बारिश के कारण बढ़ गए हैं, वहीं कुछ सब्जियों को छोड़कर ज्यादातर सब्जियों के दामों में तेजी देखने को मिल रही है, यह तेजी बारिश के चलते आई है. भिंडी, तोरई, करेला, कद्दू व अन्य सब्जियां 5 से 10 रुपये किलो महंगी हो गई हैं.
सब्जियों के दामों में आई तेजी व धनिया के दामों में अचानक से हुई बढ़ोत्तरी को लेकर दुबग्गा मंडी के व्यापारी व आढ़ती लाला यादव ने बताया कि 'बारिश से सब्जियां खेतों में खराब हो गईं जिससे सब्जियों के दामों में तेजी के आसार लगाए जा रहे थे, मगर जहां बारिश सब्जियों को नुकसान हुआ वहां से मंडी में सब्जियों की आवक कम होने से दाम बढ़ गए. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान धनिया को हुआ, जिससे उसकी कीमत बढ़ गई है, वहीं पिछले कई दिनों से मौसम खुशगवार होने से नींबू के दाम कम हुए हैं. अभी खेतों में पानी भरा हुआ है, जिस कारण सब्जियां मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. ज्यादातर सब्जियां खेतों में ही सड़ गईं. आने वाले दिनों में और भी तेज़ी देखने को मिल सकती है, जैसे-जैसे तापमान में तेजी आएगी सब्जियों के दाम पहले की तरह हो जाएंगे.'
फुटकर भाव :भिंडी-40 रुपये किलो, तोरई- 30 रुपये किलो, कद्दू-30 रुपये किलो, लौकी- 30 रुपये किलो, सेम-40 रुपये किलो, परवल- 120 रुपये किलो, करेला-50 रुपये किलो, धनिया-250 रुपये किलो, शिमला-100 रुपये किलो, खीरा- 40 रुपये किलो, कटहल- 30 रुपये किलो, घुइयां- 40 रुपये किलो, हरी मिर्च -110 रुपये किलो, अदरक-200 रुपये किलो, फूल गोभी- 25 रुपये/प्रति पीस, टमाटर 60 रुपये किलो, पालक-40 रुपये किलो, गाजर-60 रुपये किलो, आलू -20 रुपये किलो, बैगन-40 रुपये किलो, लहसुन-200 रुपये किलो, प्याज 30 रुपये किलो, नींबू -90 रुपये किलो.