लखनऊ :राजधानी कीसब्जी मंडी में सब्जियों के दामों में उतार चढ़ाव बना हुआ है. कल तक जिन सब्जियों के दाम (Vegetable Price In UP) लोगों के बजट में थे, आज उन सब्जियों के रेट बढ़ चुके हैं. धनिया, लहसुन, तरोई के दामों ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है.
उत्तर प्रदेश में सब्जियों के दाम में उतार चढ़ाव बना हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, लखनऊ की सब्जी मंडियों की बात करें तो सब्जियों में आलू और टमाटर के रेट मुनासिब बने हुए हैं. इसके अलावा अन्य दूसरी सब्जियों के दाम में कभी कमी तो कभी तेजी बनी हुई है. सब्जियों के स्वाद को बढ़ाने वाली धनिया ने तो रिकॉर्ड बना लिया है. फुटकर बाजार में इसके रेट की बात करें तो आज इसके रेट 340 रुपये पहुंच चुके हैं. इसी तरह अदरक, हरी मिर्ची, तरोई, भिंडी, लौकी के भाव रोज कम और ज्यादा हो रहे हैं. दुकानदार मुज़ीब का कहना है कि 'सब्जी मंडी में कभी तेजी तो कभी कमी बनी हुई है. रोज रेट बढ़ रहे हैं तो कभी गिर रहे हैं. इससे दुकानदारी पर असर पढ़ रहा है. ग्राहक भी नाराज होकर वापस जा रहे हैं.' शर्मिला, उपमा का कहना है कि 'कब रेट कम और ज्यादा हो जाते हैं पता ही नहीं चलता है.'