लखनऊ:भीषण गर्मी के बाद लोगों को रिमझिम बारिश ने कुछ राहत दी है, लेकिन यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) अब भी परेशानी का सबब बने हुए हैं. लखनऊ में टमाटर पहले 40 से 50 रुपये प्रति किलो मिल रहा था. वह बुधवार को 150 से 160 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. कद्दू और गोभी के दाम में 5 रुपए प्रति किलो थे. अब 25 से 30 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर): टमाटर 160 रुपये किलो, धनिया 250 रुपये किलो, गोभी 30 रुपये किलो, लौकी 30 रुपये किलो, तरोई 40 रुपये किलो, भिंडी 40 रुपये किलो बिक रहा है. प्याज और आलू 22 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं. कद्दू 30 रुपए किलो , परवल 80 रुपये प्रति किलो, करेला 90 रुपये किलो, नींबू 70 रुपये किलो, अदरक 250 रुपये किलो, हरी मिर्च 120 रुपये किलो, लहसुन 180 रुपये किलो, पालक 30 रुपये किलो और मूली 35 रुपये किलो, गाजर 20 रुपये किलो, घुइयां 50 रुपये किलो बिक रही है. (Vegetable price in Lucknow)