लखनऊ: बुधवार को यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) ने कुछ राहत दी. कुछ सब्जियों के दाम कम होने से लोगों ने उनकी जमकर खरीदारी की. कई सब्जियों के बढ़ते दाम आम आदमी की परेशानी का सबब बने हुए हैं. आलू, टमाटर, कद्दू, लौकी, बैंगन, फूल गोभी समेत अन्य सब्जियां खूब बिक रही हैं.
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक):
हरी मिर्च- 30 रुपये किलो
अदरक- 80 रुपये किलो
फूल गोभी- 10 रुपये/प्रति पीस
टमाटर- 30 रुपये किलो
हरा मटर- 50 रुपये किलो
पालक- 15 रुपये किलो
गाजर- 10 रुपये किलो
पुराना आलू- 15 रुपये किलो
नया आलू- 20 रुपये किलो
लहसुन- 180 रुपये किलो
प्याज- 40 रुपये किलो
नींबू- 60 रुपये किलो
भिंडी- 30 रुपये किलो
तरोई- 40 रुपये किलो
कद्दू- 10 रुपये किलो
लौकी- 10 रुपये किलो
सेम- 20 रुपये किलो
परवल- 30 रुपये किलो
करेला- 30 रुपये किलो
धनिया- 20 रुपये किलो
लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक):
हरी मिर्च- 60 रुपये किलो
अदरक- 150 रुपये किलो
फूल गोभी- 15 रुपये/प्रति पीस
टमाटर- 50 रुपये किलो
हरा मटर- 70 रुपये किलो
पालक- 30 रुपये किलो
गाजर- 30 रुपये किलो
पुराना आलू -20 रुपये किलो
नया आलू- 25 रुपये किलो
लहसुन- 300 रुपये किलो
प्याज- 50 रुपये किलो
नींबू- 120 रुपये किलो
भिंडी-40 रुपये किलो
तोराई-50 रुपये किलो
कद्दू-15 रुपये किलो
लौकी- 15 रुपये किलो
सेम-40 रुपये किलो
परवल-50 रुपये किलो
करेला-40 रुपये किलो
धनिया-50 रुपये किलो
Vegetable price in UP: आलू-टमाटर और कद्दू हुआ सस्ता, यहां देखें पूरी रेट लिस्ट - Vegetable prices in Lucknow
यूपी में सब्जियों के दाम (Vegetable price in UP) लगातार बद रहे हैं. बुधवार को आलू-टमाटर और कद्दू के दाम कम हुए, तो लोगों ने राहत की सांस ली.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 6, 2023, 8:04 AM IST
राहुल, फाजिल, आशीष और संध्या ने बताया कि किचन के बजट के मुताबिक ही वह लोग सब्जियों की खरीदारी (UP Vegetable Price Update 12 December 2023 ) कर रहे हैं. नींबू और लहसुन जरूरत के मुताबिक ही खरीद रहे हैं. वहीं सस्ती सब्जिया आलू, लौकी,कद्दू और अन्य सब्जियों (Vegetable prices in Lucknow) की खरीदारी अधिक कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कांस्टेबल की पत्नी ने गेमिंग ऐप से जीते एक करोड़ रुपये, बोनस भी मिला तगड़ा