उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में हरी सब्जियों के दाम में इजाफा, जानिए आज का भाव - सब्जियों की कीमत

यूपी में सब्जियों के दाम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हरी सब्जियां महंगे होने के चलते लोगों का बजट भी बिगड़ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 12, 2023, 8:49 AM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं सूखे की स्थिति बनी हुई है. मार्केट में हरी सब्जियां किफायती रेट में मिलने से एक तरफ जहां लोगों में खुशी है तो वहीं ऐसी तमाम सब्जियां हैं जिनकी वजह से लोगों को अपनी जेब हल्की करनी पड़ रही है. लखनऊ की सब्जी मंडी में खरीदारी करने पहुंचीं महिलाओं का कहना है कि 'हरी सब्जियां सेहत के लिए फायदेमंद हैं तो अन्य दूसरी सब्जियां महंगी होने से बजट बिगड़ रहा है.'


दुकानदार रईस का कहना है कि 'थोक मंडी में ज्यादा कीमत पर सब्जियां मिल रही हैं. जिसकी वजह से फुटकर मंडी में सब्जियों की कीमत ज्यादा है. तोरई, लौकी, भिंडी, पालक सहित कई हरी सब्जियों के दाम कुछ कम हैं, लेकिन अन्य दूसरी सब्जी जरूरत से ज्यादा कीमत पर मिल रही है, इसलिए फुटकर मंडी में इन सब्जियों की कीमत ज्यादा है, वहीं सब्जी खरीदने पहुंची सीमा, रेखा, कल्पना, सोफिया का कहना है कि 'कीमत ज्यादा होने से सब्जी का कम इस्तेमाल किया जा रहा है.'

लखनऊ में सब्जियों के दाम (थोक)

हरी मिर्च - 50 रुपये किलो
अदरक - 160 रुपये किलो
फूल गोभी - 40 रुपये/प्रति पीस
टमाटर - 180 रुपये किलो
घुइयां - 45 रुपये किलो
पालक - 60 रुपये किलो
गाजर - 50 रुपये किलो
आलू - 14 रुपये किलो
लहसुन - 160 रुपये किलो
प्याज - 22 रुपये किलो
नींबू - 50 रुपये किलो
भिंडी - 30 रुपये किलो
तोरई - 30 रुपये किलो
कद्दू - 22 रुपये किलो
लौकी - 20 रुपये किलो
सेम - 30 रुपये किलो
परवल - 40 रुपये किलो
करेला - 40 रुपये किलो
हरी धनिया - 80 रुपये किलो

लखनऊ में सब्जियों के दाम (फुटकर)

हरी मिर्च - 80 रुपये किलो
अदरक - 200 रुपये किलो
फूल गोभी - 50 रुपये / प्रति पीस
टमाटर - 220 रुपये किलो
घुइयां - 60 रुपये किलो
पालक - 80 रुपये किलो
गाजर - 60 रुपये किलो
आलू - 25 रुपये किलो
लहसुन - 200 रुपये किलो
प्याज - 25 रुपये किलो
नींबू - 80 रुपये किलो
भिंडी - 40 रुपये किलो
तोरई - 40 रुपये किलो
कद्दू - 30 रुपये किलो
लौकी - 30 रुपये किलो
सेम - 40 रुपये किलो
परवल - 60 रुपये किलो
करेला - 60 रुपये किलो
हरी धनिया - 128 रुपये किलो

यह भी पढ़ें : स्ट्रीट लाइट्स में गड़बड़ी, लखनऊ नगर निगम के चीफ इंजीनियर संजय कटियार हटाए गए

ABOUT THE AUTHOR

...view details