लखनऊ :उत्तर प्रदेश सहित राजधानी लखनऊ में हरी सब्जियों के दाम कम हुए हैं. पालक, तरोई, शिमला मिर्च, लौकी, कद्दू, टमाटर सहित कई सब्जियों के दाम कम होने से खरीदारों के चेहरे पर खुशियां लौट आई हैं. महंगाई के दौर में सब्जियों के दाम (Vegetable Price In UP) कम होने से दुकानदार और खरीदारों के चेहरे की खुशियां वापस लौट आई हैं. सब्जी मंडियों में अभी तक जिन सब्जियों के भाव ज्यादा होने से लोग चूजी हो गए थे, अब दुकानों पर उन सब्जियों को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. मंडियों की खोई हुई रौनक वापस लौट आई है. 60 रुपये तक बिकने वाली पालक की कीमत अब 30 से 40 रुपये प्रति किलो हो गई, वहीं आलू, बैंगन, तरोई, लौकी, चुकंदर, सेम, सोया मेथी, घुइंया, कद्दू, शिमला मिर्च, अदरक समेत कई सब्जियों के रेट पहले से कम हुए हैं.
दुकानदार लतीफ, अरबाज़, सुहैल, दीपक का कहना है कि 'सब्जी के रेट ज्यादा होने से ग्राहक की संख्या में कमी हुई थी, जिसकी वजह से सब्जियां बच जाती थीं और अगले दिन सब्जियां सड़ने लगती थीं. जिससे काफी नुकसान हो रहा था. रेट कम होने से मंडियों में रौनक वापस आ गई है.' रवीना, परवीन, शालिनी, शिवानी, दीपांशी का कहना है कि 'अभी तक सब्जियों को खरीदने के लिए सोचना पड़ता था, मगर अब रेट कम होने से तरह तरह की सब्जियां खरीद रहे हैं.'