लखनऊ: राजधानी के सीतापुर सब्जी मंडी व दुबग्गा सब्जी मंडी सहित कई मंडियों में इन दिनों बेमौसम बारिश के कारण लगातार सब्जियों की दर में बढ़ोतरी हुई है. लखनऊ में बीते दिनों से बादल और बारिश के मौसम के चलते किसानों के सब्जी की फसल खराब हो गई, जिसकी वजह से मंडियों में सब्जियों की आवक कम हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ किसानों के सब्जियों के अधिक दाम में आढ़तियों को बिक्री कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ आढ़ती की ओर से फुटकर विक्रेताओं को अधिक रेट में सब्जी बेची जा रही है, जिससे फुटकर बाजारों में सब्जी की रेट दर में उछाल देखने को मिल रही है. इसका सीधा असर ग्राहकों के पॉकेट पर पड़ रहा है.
मौसम की मार के चलते इन दिनों मंडियों में आलू, मटर, शिमला मिर्च, प्याज, बंदगोभी, फूलगोभी, हरी धनिया, हरी मिर्च, भिंडी सहित अनेक तरह की सब्जियों की दर में बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से फुटकर विक्रेताओं ने महंगे दाम पर सब्जियों की बिक्री की जा रही है.
बेमौसम बारिश ने बिगाड़ा खेल, सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी - etv bharat up news
लखनऊ में सीतापुर सब्जी मंडी (Sitapur vegetable market) और दुबग्गा सब्जी मंडी (dubagga vegetable market) सहित कई मंडियों में इन दिनों बेमौसम बारिश के कारण लगातार सब्जियों की दर में बढ़ोतरी हुई है.
सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी
इसे भी पढ़ेंःप्याज की कीमतों में फिर से उछाल, अन्य सब्जियों के दाम में गिरावट
मौसम के बदलाव के चलते सब्जियों के फुटकर रेट दर में आई बढ़ोतरीसब्जियों के नाम | दाम(पहले) प्रति किलो | दाम(वर्तमान में) प्रति किलो |
भिंडी | 80 रुपये | 120 रुपये |
शिमला मिर्च | 70 रुपये | 100 रुपये |
प्याज | 20 से 25 रुपये | 30 से 40 रुपये |
मटर | 20 से 25 रुपये | 30 से 40 रुपये |
आलू | 10 से 12 रुपये | 15 से 20 रुपये |
हरी मिर्च | 25 से 30 रुपये | 35 से 40 रुपये |
फूलगोभी | 10 से 12 रुपये प्रती पीस | 15 से 20 रुपये प्रति पीस |
हरा धनिया | 20 से 30 रुपये | 35 से 40 रुपये |
दुबग्गा मंडी के आढ़ती शाहनवाज हुसैन का कहना है कि बारिश के चलते सब्जी की खेती प्रभावित हुई है. वहीं, दूसरी तरफ सब्जियां भी खराब हो गए हैं, जिसकी वजह से किसानों ने सब्जियों के दाम बढ़ाए हैं. वहीं, दूसरी तरफ मंडियों में सब्जियों की आवक भी कम हो गई है, जिसके कारण थोक व्यापारियों को सब्जी के दाम बढ़ाने पड़े हैं.