उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश ने बिगाड़ा खेल, सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी - etv bharat up news

लखनऊ में सीतापुर सब्जी मंडी (Sitapur vegetable market) और दुबग्गा सब्जी मंडी (dubagga vegetable market) सहित कई मंडियों में इन दिनों बेमौसम बारिश के कारण लगातार सब्जियों की दर में बढ़ोतरी हुई है.

etv bharat
सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी

By

Published : Jan 11, 2022, 4:01 PM IST

लखनऊ: राजधानी के सीतापुर सब्जी मंडी व दुबग्गा सब्जी मंडी सहित कई मंडियों में इन दिनों बेमौसम बारिश के कारण लगातार सब्जियों की दर में बढ़ोतरी हुई है. लखनऊ में बीते दिनों से बादल और बारिश के मौसम के चलते किसानों के सब्जी की फसल खराब हो गई, जिसकी वजह से मंडियों में सब्जियों की आवक कम हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ किसानों के सब्जियों के अधिक दाम में आढ़तियों को बिक्री कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ आढ़ती की ओर से फुटकर विक्रेताओं को अधिक रेट में सब्जी बेची जा रही है, जिससे फुटकर बाजारों में सब्जी की रेट दर में उछाल देखने को मिल रही है. इसका सीधा असर ग्राहकों के पॉकेट पर पड़ रहा है.

मौसम की मार के चलते इन दिनों मंडियों में आलू, मटर, शिमला मिर्च, प्याज, बंदगोभी, फूलगोभी, हरी धनिया, हरी मिर्च, भिंडी सहित अनेक तरह की सब्जियों की दर में बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से फुटकर विक्रेताओं ने महंगे दाम पर सब्जियों की बिक्री की जा रही है.

सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी
सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी

इसे भी पढ़ेंःप्याज की कीमतों में फिर से उछाल, अन्य सब्जियों के दाम में गिरावट

मौसम के बदलाव के चलते सब्जियों के फुटकर रेट दर में आई बढ़ोतरी
सब्जियों के नाम दाम(पहले) प्रति किलो दाम(वर्तमान में) प्रति किलो
भिंडी 80 रुपये 120 रुपये
शिमला मिर्च 70 रुपये 100 रुपये
प्याज 20 से 25 रुपये 30 से 40 रुपये
मटर 20 से 25 रुपये 30 से 40 रुपये
आलू 10 से 12 रुपये 15 से 20 रुपये
हरी मिर्च 25 से 30 रुपये 35 से 40 रुपये
फूलगोभी 10 से 12 रुपये प्रती पीस 15 से 20 रुपये प्रति पीस
हरा धनिया 20 से 30 रुपये 35 से 40 रुपये


दुबग्गा मंडी के आढ़ती शाहनवाज हुसैन का कहना है कि बारिश के चलते सब्जी की खेती प्रभावित हुई है. वहीं, दूसरी तरफ सब्जियां भी खराब हो गए हैं, जिसकी वजह से किसानों ने सब्जियों के दाम बढ़ाए हैं. वहीं, दूसरी तरफ मंडियों में सब्जियों की आवक भी कम हो गई है, जिसके कारण थोक व्यापारियों को सब्जी के दाम बढ़ाने पड़े हैं.

सब्जियों के दाम में हुई बढ़ोतरी
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप
प्याज

ABOUT THE AUTHOR

...view details