लखनऊ : यूपी में ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है, लेकिन सब्जी मंडियों में महंगाई की तपिश बरकरार है. यूपी की सब्जी मंडियों में सब्जियों के भाव कम नहीं हो रहे हैं. बढ़ोतरी में सबसे ज्यादा परवल, मिर्च, लहसुन के भाव अन्य सब्जियों के मुकाबले काफी ज्यादा हैं. फुटकर बाजार में प्याज सौ रुपये किलो के करीब पहुंचने को है. वहीं लखनऊ में लहसुन दो सौ रुपये किलों के पार पहुंच गया है. कुछ दिन पहले जो टमाटर 20 रुपये प्रति किलो था वह अब 40 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. ऐसे ही कद्दू और गोभी के दाम भी बढ़े हुए हैं. 20 रुपये प्रति किलो बिकने वाले कद्दू, गोभी अब 25 से 30 रुपये प्रतिकिलो बिक रहे हैं. आइए जानें बुधवार को क्या रहे सब्जियों के दाम.
सब्जी दुकानदार जीशान, लवकुश, शंकर के अनुसार मौसमी सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. इसके पीछे बीते दो माह पहले भीषण गर्मी और उसके बाद हुई बारिश कारण है. बारिश से खेतों में सब्जियों की बुवाई समय से नहीं हो सकी. इसके अलावा तैयार फसल भी खराब हुई. इस कारण मंडियों में सब्जियों की आवक कम हुई और दाम चढ़ गए. मंडी से महंगी सब्जी मिलने के कारण फुटकर में दाम बढ़ जाते हैं. ऐसे में आम आदमी जरूरत के हिसाब से ख़रीदारी कर रहा है.