लखनऊ : सब्जियां लेने बाजार और मंडी पहुंच रहे लोगों के समझ नहीं आ रहा है कि हरी सब्जियों की खरीदारी कैसे करें. दो दिनों तक प्याज के दामों से राहत मिली ही थी कि अब टमाटर पर महंगाई का रंग चढ़ गया है. ठंड के शुरुआती दौर में ही टमाटर का भाव गर्म हो गया हैं. इस दिनों टमाटर के 50 से 60 रुपये प्रति किलो हो गया हैं. आढ़तियों का कहना है कि मंडी में आवक कम होने से टमाटर के दाम में तेजी आई है. फिलहाल किसानों से सीधे मंडी आने तक भाव बढ़े ही रहेंगे.
लखनऊ में सब्जियों का फुटकर भाव.
उत्तर प्रदेश में टमाटर की कीमतों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. अचानक टमाटर के दामों में हुई इस बढ़ोतरी ने आम लोगों की थाली से सलाद कम होने लगी है. सलाद में टमाटर मुख्य हिस्सा होता होता है. अब अचानक दामों में हुए इजाफे ने लोगों के घर का बजट तक बिगाड़ दिया है. इन दिनों लखनऊ में टमाटर 60 रुपए किलो तक बिक रहा है. सब्जी खरीदने आए शरद अग्रवाल ने कहा कि हर साल देखा जाता है कि मौसम की वजह से सब्जियों के दाम में काफी इजाफा हो जाता है. इस बार प्याज ने खूब रुलाया. फिलहाल बाजारों में अब प्याज 50 रुपये किलो मिल रहा है, लेकिन टमाटर के बढ़े दाम ने फिर से बजट गड़बड़ा दिया है.
चौक सब्जी मंडी के फुटकर सब्जी की दुकान लगाने वाले सरवन कश्यप ने बताया कि पिछले 3 से 4 दिनों में टमाटर के दाम में इजाफा हुआ है. मौजूदा समय में टमाटर 50 से 60 रुपये किलो बिक रहा हैय टमाटर के अलावा मिर्च और लहसुन भी महंगा हो गया है. टमाटर के थोक व्यापारी लाला यादव ने बताया कि अचानक टमाटर के भाव में बढ़ोतरी की वजह यूपी समेत देशभर में मानसून है. पूर्व में बारिश के चलते टमाटर समेत कई सब्जियां की फसल खराब हो गई थीं. मौसम का असर टमाटर पर भी पड़ा. यही कारण है कि दामों में अचानक इजाफा हुआ है. किसानों का कहना है कि इस बार प्रदेश में गर्मी बहुत ज्यादा हुई जिसके वजह से पैदावार कम हुई. पैदावार कम होने से मंडियों में आवक कम है. जिससे टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. टमाटर के दामों में आई तेजी कुछ दिनों की मात्र है. त्योहारों के चलते आवक कम रही और मांग ज्यादा. इससे दाम बढ़े हुए हैं. फिलहाल अगले हफ़्ते से दाम फिर से सामान्य होने लगेंगे.
यह भी पढ़ें : जौनपुर: आसमान छू रहा सब्जियों का दाम, दाल रोटी से चल रहा काम
धनिया के भाव गिरने से थाली में दिखने लगी हरियाली, अभी मुंह चिढ़ा रहीं कई सब्जियां, जानिए ताजा रेट