लखनऊःअब सब्जियों के दाम घटने लगे हैं. प्याज़ के दाम भी नरम पड़े हैं. हफ्ते भर पहले 60 रुपये किलो बिकने वाला प्याज 40 से 50 रुपये में मिलने लगा है. कुछ सब्जियो को छोड़कर हरी सब्जियों के दाम भी कम हो गए हैं. लगभग डेढ़ माह बाद अदरक के भाव नीचे आ गए हैं. अदरक सहित अन्य दूसरी सब्जियों के दाम भी कम हुए हैं.
व्यापारियों के मुताबिक 25 से 30 रुपये किलो बिकने वाला आलू 20 रुपए किलो पर आ गया है. लौकी एक सप्ताह पूर्व 25 रुपये किलो थी, अब 20 रुपये में मिल रही है. 60 रुपए किलो में बिकने वाला टमाटर 40 रुपए पर आ गया है. इसी तरह पालक, शिमला मिर्च, बैंगन, तरोई समेत कई सब्जियों के दाम नरम पड़े हैं. इसके अलावा 200 रुपए किलो में बिकने वाली अदरक के भाव अब 150 से 160 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं. प्याज का रेट कम होने से इसकी बिक्री भी बढ़ गई है
सब्जी व्यापारी इमाम नकवी ने बताया कि सब्जियों के लिए यह मौसम सही है इसलिए दामों में कमी हुई है. हम लोगों की दुकानदारी भी बढ़ गई है. मण्डी आढ़ती सन्तलाल ने बताया कि किसान खेतों से तैयार हुई सब्जियां मण्डी पंहुचा रहा है. किसान ज्यादा तादाद में सब्जी ला रहा है जिससे अचानक मंडियो में सब्जियों की आवक में तेजी आई है. आवक के साथ ही खरीदार भी मंडियो की ओर रुख कर रहे है. सब्जियो के दामो में प्रति किलो पांच से दस रुपए किलो तक की गिरावट आई है.
सब्जियो के थोक भाव (प्रति किलो रुपए में)
शिमला मिर्च: 30
टमाटर - 20
घुइयां - 20
पालक - 10
गाजर - 20
आलू - 15
लहसुन - 220
नीबू - 40
भिंडी - 30
तोरई - 40
कद्दू - 10
लौकी - 10
सेम - 20
परवल - 30
करेला - 20
हरी धनिया - 20
हरी मिर्च - 40
अदरक - 100