लखनऊः सर्दी के मौसम में कई सब्जियों के भाव में नरमी आई है. इसकी मुख्य वजह मंडियों में सब्जी की आवक बढ़नी है. आवक बढ़ने से लौकी प्याज, टमाटर, कद्दू और भिंडी के भाव में नरमी आई है. हालांकि बीच में मिर्च, गोभी व तरोई के भाव घटे थे लेकिन इस सप्ताह फिर से इनके भावों में उछाल आ गया है. इन सब्जियों की डिमांड बढ़ने से इनके भाव घटे हैं.
लखनऊ की सब्जी मंडी में रविवार को कई सब्जियों के भाव बीते सप्ताह की तुलना में कम रहे. हरी सब्जियों के भावों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. सब्जी दुकानदारों की मानें लहसुन और तरोई के भावों में फिलहाल तेजी से राहत मिलने की अभी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है. वहीं, अदरक के भावों में तेजी से फिलहाल ग्राहकों को अभी को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. कम आवक के चलते इसके भाव अभी भी 160 रुपए किलो हैं. वहीं, अन्य सब्जियों के भावों में गिरावट देखी जा रही है. खासकर आलू, टमाटर और लौकी के भावों ने काफी राहत दी है.