उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊः मंगलवार को ये रहेंगे सब्जियों, फलों और अनाज के दाम

By

Published : Aug 11, 2020, 8:35 AM IST

कोरोना महामारी के चलते खाद्य पदार्थ की कीमत में आए दिन बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सब्जियों, फलों और अनाज के दामों पर डालिए एक नजर...

सब्जियों और फलों के दाम
सब्जियों और फलों के दाम

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में अनलॉक-3 में कोरोना के साथ-साथ सब्जी, राशन और फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. मौसम की मार और जमाखोरी की वजह से खाने-पीने की वस्तुओं के दाम भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोग महंगाई से परेशान हैं और दैनिक जरूरी सामानों की किल्लत हो रही है.
मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सब्जियों और फलों के दामों पर डालिये एक नज़र.

सब्जियों के नाम दाम(प्रति किलो)

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
आलू 30 रुपये
बैंगन 25 रुपये
परवल 80 रुपये
कटहल 50 रुपये
हरी मिर्च 50 रुपये
अदरक 90-120 रुपये
लहसुन 150 रुपये
पालक 30 रुपये
करेला 40 रुपये
टमाटर 100 रुपये
अरबी 45 रुपये
शिमला मिर्च 100 रुपये
कद्दू 20 रुपये
भिंडी 50 रुपये
हरी धनिया 100 रुपये
लौकी 20 रुपये
तोरई 40 रुपये
प्याज 20 रुपये
नींबू 50 रुपये

फलों के दाम(प्रति किलो)

फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
सेब 150-170 रुपये
अनार 80-100 रुपये
अंगूर 40-60 रुपये
संतरा 50 रुपये
केला 40-50 रुपये दर्जन
पपीता 20 रुपये

अनाज के दाम(प्रति किलो)

अनाज के नाम दाम (प्रति किलो)
सूरजमुखी अरहर दाल 90-95 रुपये
पुखराज अरहर दाल 95 रुपये
डायमंड अरहर दाल 100 रुपये
चना दाल 65 रुपये
मूंग दाल 85 रुपये
गेहूं 20 रुपये
चावल 30-45 रुपये
चीनी 40 रुपये
चना 45 रुपये
खड़ा मूंग 90 रुपये
बेसन 75 रुपये
मसूर दाल 70 रुपये
आटा 30 रुपये
मैदा 30 रुपये
सरसों का तेल 100-130 रुपये प्रति लीटर
रिफाइंड तेल 110-125 रुपये प्रति लीटर

जब लॉक डाउन लागू हुआ था तब जिला प्रशासन ने शहरवासियों को सस्ते दामों पर अनाज उपलब्ध कराया था. अब इनके दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details