हरी सब्जियों की आवक तेज होने से मंडी में बढ़ी रौनक
राजधानी लखनऊ के दुबग्गा सब्जी मंडी में मौसमी सब्जियों की आवक तेज होने से सब्जी की रेट दर में गिरावट देखने को मिल रही है. इसके चलते ग्राहकों को इसका पूरा लाभ मिल रहा है. ग्राहक हरी सब्जियों का आनंद ले पा रहें हैं.
लखनऊ के सब्जी मंडियों में सब्जियों की आवक हुई तेज
By
Published : Jan 7, 2021, 11:15 AM IST
लखनऊ:दुबग्गा सब्जी मंडी में मौसमी सब्जियों की आवक तेज होने से सब्जी की रेट दर में गिरावट देखने को मिल रही है. बता दें गोभी, बंद गोभी, मटर, पालक, टमाटर जैसी अन्य सब्जियों की रेट दर गिरावट देखने को मिल रही है. इसके चलते ग्राहकों को इसका पूरा लाभ मिल रहा है और ग्राहक हरी सब्जियों का आनंद ले पा रहे हैं.
गोभी खाने के फायदे
मौसमी सब्जियों में सबसे अधिक आवक होने वाली सब्जियों में से गोभी है, जो बाजारों में हर जगह उपलब्ध रहती है, फूल गोभी खाने से अनेक फायदे भी हैं. जैसे गले की सूजन को कम करना, दस्त को रोकना, अर्श पाइल्स के दर्द से भी राहत मिलता है. साथ ही आंख की बीमारियों में भी फायदेमंद होने के साथ खांसी, मूत्र, डायबिटीज और भूख बढ़ाने जैसे कई अनेक स्वास्थ्य संबधित बीमारियों से राहत दिलाता है.
सब्जियों के आज का फुटकर भाव
सोया मेथी
20 से ₹25 किलो
प्याज
25 से ₹30 किलो
आलू
10 से ₹12 किलो
टमाटर
20 से ₹25 किलो
फूलगोभी
5 से ₹10किलो
भिंडी
30 से ₹40 किलो
बैगन
10 से ₹20 किलो
मिर्च
30 से ₹40 किलो
परवल
40 से ₹50 किलो
सेम
20 से ₹30 किलो
धनिया
30 से ₹40 किलो
शिमला मिर्च
30 से ₹40 किलो
लौकी
10 से ₹ 15किलो
कद्दू
10 से ₹15 किलो
मटर
15 से ₹20 किलो
हरी सब्जियों के मंडी में आवक तेज होने से ग्राहक हर तरह के सब्जी का आनंद ले रहे हैं. वहीं ठंडी के मौसमी सब्जियों की आवक भी तेजी से देखने को मिल रही है. जिससे लोग अधिक से अधिक सब्जियों की खरीदारी कर पा रहे हैं.