उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से सब्जी और फलों के दामों पर पड़ेगा असर - लखनऊ हिन्दी न्यूज

योगी सरकार ने डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. इसका असर राजधानी लखनऊ में सब्जी और फलों के दामों पर पड़ा है. थोक व्यापारियों का कहना है कि डीजल के दाम बढ़ने से भाड़ा बढ़ा है, जिससे दामों में 10 से 20% की बढ़ोतरी होगी. डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से सब्जी और फलों के दामों पर पड़ेगा असर.

डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से सब्जी और फलों के दामों पर पड़ेगा असर.

By

Published : Aug 26, 2019, 9:49 AM IST

लखनऊ:प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. योगी सरकार के इस फैसले के बाद राज्य में पेट्रोल कीमत 2.35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं डीजल में 98 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी होने के बाद राजधानी में सब्जी और फलों के दामों पर सीधा असर पड़ेगा.

डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ने से सब्जी और फलों के दामों पर पड़ेगा असर.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी, लोगों में निराशा

थोक बाजार में फलों के दाम

  1. सेब 30 से लेकर 65 रुपये किलो तक
  2. अनार 35 से लेकर 50 रुपये किलो तक
  3. केला 16 से लेकर 18 रुपये तक
  4. मौसंबी 32 से 35 रुपये तक
  5. नाशपाती 15 से 35 रुपये तक

थोक बाजार में सब्जियों के दाम

  1. आलू 800 से 1000 रुपये कुंतल तक
  2. टमाटर 20 से 22 रुपये किलो तक
  3. प्याज 35 से 38 रुपये किलो तक
  4. गाजर 38 रुपये किलो
  5. चुकंदर 32 से 35 रुपये तक
  6. शिमला मिर्च 35 रुपये किलो तक
  7. बींस 38 से 40 रुपये तक
  8. पत्ता गोभी 20 रुपये किलो
  9. फूलगोभी 22 रुपये किलो
  10. खीरा 28 से 30 रुपये किलो

फलों के दामों में 10 से 20% की बढ़ोतरी होगी. मार्केट में जब भी पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़े हैं, ट्रांसपोर्टेशन महंगा हुआ है, जिसके चलते फलों के दामों में बढ़ोतरी होनी है इसको कोई रोक नहीं पायेगा.
-नरेश कुमार सोनकर, थोक व्यापारी

डीजल के दाम बढ़े हैं, जिससे भाड़ा बढ़ा है. अभी तक थोक बाजार में लौकी दो से तीन रुपये किलो तक बिक रही थी. आज लौकी चार रुपये किलो बेची है. अच्छी लौकी सात से आठ रुपये किलो बिकी है.
-लल्लन, थोक व्यापारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details