उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LDA की आवासीय कॉलोनियों में रखा जाएगा वास्तुदोष का खयाल, जानिए क्या है प्लानिंग

नई विकसित होने वाली आवासीय कॉलोनियों में प्लानिंग के अंतर्गत दक्षिण मुखी यानी साउथ फेस के मकानों की व्यवस्था नहीं की जाएगी. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नियोजन विभाग को निर्देश दिए हैं. एलडीए उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि नियोजन विभाग के स्तर पर कुछ इस प्रकार से कॉलोनियों की प्लानिंग की जाएगी जिसमें दक्षिण दिशा में प्लाट काटे ना जाएं. इतना ही नहीं अपार्टमेंट के स्तर पर भी दक्षिण दिशा की तरफ घर का मुख्य द्वार नहीं बनाया जाएगा.

रखा जाएगा वास्तुदोष का खयाल.
रखा जाएगा वास्तुदोष का खयाल.

By

Published : Apr 8, 2021, 11:26 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 11:38 AM IST

लखनऊ: राजधानी में एलडीए की नई विकसित होने वाली कॉलोनियों में अब वास्तु दोष का खास ख्याल रखा जाएगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने इस बाबत ईटीवी भारत के संवाददाता को फोन पर जानकारी दी. उन्होंने नई आवासीय कॉलोनियों में दक्षिण मुखी प्लाट विकसित ना किए जाने की पुष्टि की है. उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि नई आवासीय कॉलोनियों में वास्तु दोष का विशेष ख्याल रखने को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

नई विकसित होने वाली कॉलोनी में नहीं रहेंगे दक्षिण मुखी प्लाट या मकान
नई विकसित होने वाली आवासीय कॉलोनियों में प्लानिंग के अंतर्गत दक्षिण मुखी यानी साउथ फेस के मकानों की व्यवस्था नहीं की जाएगी. नियोजन विभाग के स्तर पर कुछ इस प्रकार से कॉलोनियों की प्लानिंग की जाएगी दक्षिण दिशा में प्लाट काटे ना जाएं. इतना ही नहीं अपार्टमेंट के स्तर पर भी दक्षिण दिशा की तरफ घर का मुख्य द्वार नहीं बनाया जाएगा.

वास्तु दोष से बचाव के लिए हुआ बड़ा फैसला
वास्तु दोष से बचने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण ने यह बड़ा फैसला किया है. इससे राजधानी लखनऊ के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. दरअसल, जब कोई भी आवासीय कॉलोनी या घर बनाया जाता है तो उसमें वास्तुदोष का ध्यान रखा जाता है.

दक्षिण मुखी मकान खरीदने वाले लोग रहते हैं ज्यादा परेशान
ऐसे में जो लोग दक्षिण दिशा के मकान या प्लॉट खरीदते हैं उन्हें तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, यह एक सामान्य सी धारणा है और अक्सर ऐसे तमाम मामले भी देखे गए हैं. ऐसे में अब लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नियोजन विभाग को इस प्रकार की प्लानिंग करने के लिए कहा है कि नई कॉलोनियों में दक्षिण दिशा की तरफ प्लाट नहीं बनाए जाएं.

क्या कहते हैं एलडीए उपाध्यक्ष
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने ईटीवी भारत को फोन पर नई आवासीय कॉलोनियों में दक्षिण मुखी प्लाट विकसित ना किए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नियोजन विभाग को नई आवासीय कॉलोनियों में दक्षिण मुखी प्लॉट विकसित न करने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं. उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने बताया कि गोमती नगर सहित अन्य कालोनियों में जो दक्षिण दिशा की तरफ प्लाट विकसित किए गए थे, उनमें रहने वाले लोगों की तरफ से लगातार शिकायतें मिल रही थीं.

इसे भी पढ़ें-एलडीए में आज से प्रवेश पर लगी रोक, वर्चुअली होंगे काम

लोगों की समस्याओं को देखते हुए और सुझाव पर किया गया फैसला
एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कुछ लोगों की तरफ से यह सुझाव भी आए कि नई विकसित होने वाली कॉलोनियों में दक्षिण मुखी प्लाट विकसित ना किए जाएं. इन सभी चीजों को दृष्टिगत रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि अब नई कालोनियों में दक्षिण मुखी भूखंड विकसित नहीं किए जाएंगे. अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की बसंत कुंज योजना, मोहान रोड योजना, सुलतानपुर रोड योजना में यह काम शुरू होगा. इसी आधार पर यहां भूखंड विकसित होंगे. अब सभी नई विकसित होने वाली कॉलोनियों में दक्षिण मुखी प्लॉट प्लानिंग के अंतर्गत नहीं बनाए जा रहे हैं.

क्या कहते हैं ज्योतिष और वास्तु के जानकार
राजधानी लखनऊ के ज्योतिषी और वास्तु विषयों के जानकार डॉ. विनोद मिश्र ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में बताया कि दिशाओं में दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी जाती है. इस दिशा में घर का मुख्य द्वार बनाने से ग्रह स्वामी सहित घर में निवास करने वाले सभी सदस्यों का स्वास्थ्य खराब रहता है. इसके साथ ही दवा पर अत्यधिक पैसा व्यय होता है. दक्षिण दिशा में लोग अपना घर बनाने से बचाव करते हैं. अगर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने इस प्रकार की प्लानिंग करने का फैसला लिया है तो यह अच्छा और स्वागत योग्य फैसला है. इससे मकानों के निर्माण के लिए प्लाट की प्लानिंग ही नहीं होगी तो स्वाभाविक सी बात है लोग मकान भी नहीं बनाएंगे. इससे लोगों का कल्याण होगा. निवास के लिए घर बनाने के लिए सबसे अच्छी दिशा उत्तर एवं पूर्व दिशा मानी गई है. इस दिशा में घर का मुख्य द्वार बनाने से सुख-संपन्नता नौकरी तथा आय उत्तम होती है.

Last Updated : Apr 9, 2021, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details