लखनऊ: पीलीभीत के भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi, BJP MP from Pilibhit)ने लखीमपुर खीरी हिंसक विवाद मामले में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)को पत्र लिख उक्त मामले में आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही भाजपा सांसद ने कहा कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों को निर्दयतापूर्वक कुचलने की जो हृदय-विदारक घटना सामने आई है, उससे सारे देश के नागरिकों में एक पीड़ा और रोष है.
इस घटना से एक दिन पहले ही देश ने अंहिसा के पुजारी गहात्मों गांधी जी की जयंती मनाई थी. अगले ही दिन लखीमपुर खीरी में हमारे अन्नदाताओं की जिस घटनाक्रम में हत्या की गई, वह किसी भी सम्य समाज में अक्षम्य हैं.
आंदोलनकारी किसान भाई हमारे अपने नागरिक हैं. यदि कुछ मुद्दों को लेकर किसान भाई पीड़ित हैं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत विरोध प्रदशन कर रहें हैं तो हमें उनके साथ बड़े ही संयम व धैर्य के साथ बर्ताव करना चाहिए. हमें हर हाल में अपने किसानों के साथ केवल और केवल गांधीवादी व लोकतांत्रिक तरीके से कानून के दायरे में ही संवेदनशीलता के साथ पेश आना चाहिए.