लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने सरकार की गन्ना मूल्य में की गई बढ़ोतरी का स्वागत किया है. हालांकि विपक्ष के अंदाज में इस बढ़ोतरी को ₹400 तक ले जाने की मांग कर दी है. गन्ना किसानों को अधिक से अधिक समर्थन मूल्य दिलाने को लेकर संघर्ष कर रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पीलीभीत सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने CM योगी से गन्ने का मूल्य बढ़ाकर 400 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग की है. इससे बाबत वरुण गांधी 12 सितंबर को भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं. इसमें भी गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग की गई थी.
सांसद वरुण गांधी ने गन्ने के मूल्य में प्रति क्विंटल 25 रुपये की वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. सुझाव दिया कि यदि किसी कारणवश से और मूल्य वृद्धि संभव न हो तो प्रदेश सरकार गन्ना मूल्य पर 50 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस भी दे सकती है. बता दें कि रविवार को प्रदेश सरकार ने केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किसानों के हक में लागू की गई योजनाओं की चर्चा करते हुए गन्ने के मूल्य में प्रति क्विंटल 25 रुपये की वृद्धि की घोषणा की थी.
BJP सांसद वरुण गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, गन्ने का समर्थन मूल्य 400 रुपये करने की मांग की यह भी पढ़ें :सीएम योगी से मिले नए मंत्री, योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का लिया मंत्र
सोमवार को मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में वरुण गांधी ने कहा, 'आपकी सरकार ने उत्तर प्रदेश में गन्ने की आगामी पेराई सत्र 2021-22 के लिए गन्ने के मूल्य में 25 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है. इस वृद्धि के लिए मैं आपको धन्यवाद देते हुए निवेदन करना चाहता हूं कि गन्ना किसान आपसे और ज्यादा मूल्य वृद्धि की आशा कर रहे हैं'. कहा, 'उत्तर प्रदेश में गन्ना एक प्रमुख फसल है जिसकी खेती में लगभग 50 लाख किसान परिवार लगे हुए हैं.
लाखों मजदूरों को भी इससे रोजगार मिलता है. मेरे क्षेत्र पीलीभीत के गन्ना किसानों ने मेरे माध्यम से आपको अवगत कराने का निवेदन किया है कि पिछले चार सालों में गन्ने की लागत, खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली, पानी, डीजल मजदूरी, ढुलाई आदि का खर्चा बहुत ज्यादा बढ़ गया है परंतु इसके मूल्य में मामूली बढ़ोतरी की गई'.
गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने रविवार को आयोजित भारतीय जनता पार्टी के किसान सम्मेलन में प्रदेश में गन्ना मूल्य को ₹25 प्रति क्विंटल बढ़ाने का ऐलान किया था. इस बढ़ोतरी के बाद विपक्ष लगातार उन पर हमलावर हैं. दाम को ₹400 करने की मांग की जा रही है. इसके साथ ही वरुण गांधी ने भी विपक्ष के सुर में सुर मिलाते हुए ₹400 प्रति कुंटल दाम बढ़ाने का मांग करते हुए सरकार को अजीबोगरीब स्थिति में डाल दिया है.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने इस बारे में कहा कि हो सकता है कि वरूण गांधी के इलाके के किसानों का यह फीडबैक हो कि उनकी लागत अधिक है. इसलिए उन्होंने यह मांग की है. बाकी पूरे प्रदेश के गन्ना किसान इस बढ़ोतरी से खुश हैं.