उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी पुलिस में भर्ती को लेकर ट्विटर पर चल रहा हैशटैग, वरुण गांधी ने किया ट्वीट तो यूपी पुलिस ने गिनाईं भर्तियां

यूपी पुलिस में भर्ती को लेकर ट्विटर पर हैशटैग चल रहा है. इसे लेकर बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक ट्वीट किया तो जवाब में यूपी पुलिस ने भर्तियां गिनाईं.

Etv bharat
यूपी पुलिस में भर्ती को लेकर ट्विटर पर चल रहा हैशटैग, वरुण गांधी ने किया ट्वीट तो यूपी पुलिस ने गिनाईं भर्तियां

By

Published : Oct 29, 2022, 3:02 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस (Up police) में बीते 5 सालों में कोई भर्ती नहीं हुई है, इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर #UP_POLICE_VACANCY ट्रेंड हो रहा है. इस पर बीजेपी सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने भी योगी सरकार को घेरा है. अब यूपी पुलिस ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि कुछ लोग जानबूझकर सुनियोजित तरीके से हैशटैग चला कर भ्रम फैला रहे हैं.

यूपी पुलिस में पिछ्ले 5 सालों में भर्तियां नही हुई है, इसको लेकर ट्विटर पर #UP_POLICE_VACANCY ट्रेंड हो रहा है. अब तक 13 लाख से अधिक लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. इसमें बेरोजगार छात्रों के साथ विपक्षी दलों के नेता भी ट्वीट कर रहे हैं.

वरुण गांधी ने किया यह ट्वीट.

यूपी पुलिस भर्ती के लिये सोशल मीडिया में चल रहे अभियान को बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने साथ देते हुए कहा है कि 'चार साल से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके हैं. न भर्ती मिली और न कोई उम्मीद. साथ ही सरकार को सचेत करते हुए कहा कि, यही छात्र जब सड़क पर आएंगे तब उनपर ‘उपद्रवी’ होने का आरोप लगेगा.'

यूपी पुलिस की ओर से किया गया ट्वीट.

ट्विटर पर चल रहे हैशटैग को लेकर यूपी पुलिस ने भी अपना बयान जारी किया है. यूपी पुलिस ने कहा है कि ' कतिपय टि्वटर हैंडल द्वारा सुनियोजित तरीके से #trend करवाया जा रहा है जिसके माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में पिछले 5 सालों में भर्तियां नहीं हुई है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि 'बीते 5 सालों में यूपी पुलिस में 1,53,728 भर्तियों की गईं हैं जिसमें 22 हजार से अधिक महिला पुलिस कर्मियों को भर्ती किया गया है. यही नहीं विभिन्न संवर्ग के कुल 18,332 नए पदों का सृजन किया गया है. यही नही वर्तमान में पुलिस विभाग के 45,689 पदों पर भर्तियां होनी हैं.


ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामला, सीएम योगी को मुख्य पक्षकार बनाने की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details