लखनऊ: केंद्र सरकार पर बैंकिंग घोटालों के आरोपियों का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के लखीमपुर से सांसद वरुण गांधी ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा कि "जो सदन गरीब को 5 किलो राशन दिए जाने पर ‘धन्यवाद’ की आकांक्षा रखता है. वही सदन बताता है कि 5 वर्षों में भ्रष्ट धनपशुओं का 10 लाख करोड़ तक का लोन माफ हुआ है. ‘मुफ्त की रेवड़ी’ लेने वालों में मेहुल चोकसी और ऋषि अग्रवाल का नाम शीर्ष पर है. सरकारी खजाने पर आखिर पहला हक किसका है?
यह भी पढ़ें-BBAU में पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया पर विवाद, नहीं मिला दाखिला