उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कौमी एकता सप्ताह में होंगे कार्यक्रम, इसकी भी मिली स्वीकृति - राष्ट्रीय एकीकरण विभाग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कौमी एकता सप्ताह के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसके लिए 5 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. इन कार्यक्रमों का मकसद समाज में भाईचारा और प्रेम सौहार्द बढ़ाना है.

uttar pradesh government
उत्तर प्रदेश सरकार.

By

Published : Nov 5, 2020, 8:24 PM IST

लखनऊ:प्रदेश में 19 से 25 नवंबर तक कौमी एकता सप्ताह आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार का राष्ट्रीय एकीकरण विभाग करेगा. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कौमी एकता सप्ताह पर भाईचारा बढ़ाने, प्रेम सौहार्द बनाए रखने संबंधी विभिन्न कार्यक्रम होंगे.

5 हजार रुपये किए गए स्वीकृत
राष्ट्रीय एकीकरण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार कौमी एकता सप्ताह के आयोजन के तहत जिला स्तर के कार्यक्रमों के लिए 5 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है. इस प्रकार कुल 75 जनपदों के लिए 3 लाख 75 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है. कौमी एकता सप्ताह के आयोजन से संबंधित कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने और यथा समय तिथि वार कार्यक्रम को बेहतर ढंग से बनाने के संबंध में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

पिछले वर्ष हुए थे ये कार्यक्रम

  • 19 नवंबर को राष्ट्रीय एकीकरण दिवस मनाया गया था.
  • 20 नवंबर को अल्पसंख्यकों का कल्याण दिवस मनाया गया था.
  • 21 नवंबर को भाषाई सद्भावना दिवस मनाया गया था.
  • 22 नवंबर को कमजोर वर्ग दिवस मनाया गया था.
  • 23 नवंबर को सांस्कृतिक एकता दिवस मनाया गया था.
  • 24 नवंबर को महिला दिवस और 25 नवंबर को संरक्षण दिवस मनाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details