वाराणसी: चोलापुर पुलिस ने चार साल पूर्व गायब हुई किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है. परिजनों ने गांव के ही युवक पर लड़की (चार साल पहले नाबालिग रही) को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया था. पुलिस ने परिजनों के आरोप के आधार पर नामजद युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन, किशोरी का कहीं सुराग नहीं लग पा रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तत्कालीन एसएसपी रहे आर.के भारद्वाज को भी तलब किया था. उस दौरान वाराणसी पुलिस की बहुत किरकिरी हुई थी.
इसे भी पढ़ें-हापुड़: अपहरण के बाद युवती से गैंगरेप, फिर कर दी हत्या
किशोरी की हत्या की आशंका में खुदवाई थी कब्र
प्रकरण की जांच तत्कालीन क्षेत्राधिकारी पिंडरा अभिनव यादव कर रहे थे. उस दौरान लड़की की हत्या की आशंका में पुलिस ने शहर स्थित एक कब्र तक को खुदवाया था. किशोरी का सुराग न लगने पर परिजन (लड़की के भाग जाने और बदनामी के कारण) अपने दो बेटों के साथ गांव छोड़कर शहर में बस गए थे. इस दौरान पुलिस लगातार कार्रवाई करती रही.
इस प्रकरण के चार साल बीत जाने के बाद शनिवार को गोसाईपुर चौकी इंचार्ज कमल भूषण राय ने गायब लड़की को सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने लड़की के मां-बाप को सूचित कर दिया है. पुलिस मेडिकल परीक्षण कराने के बाद लड़की को उसके परिजनों को सुपुर्द करेगी. वहीं लड़की के मिलने की खुशी मां-बाप के चेहरे पर भी देखने को मिली.