उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दंपति से लाखों की चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार - 4 चोर गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. कुछ दिनों पहले इन चोरों ने कैण्ट रोडवेज बस स्टैंड पर एक दंपती को निशाना बनाया था और उनके लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.

4 चोर गिरफ्तार.
4 चोर गिरफ्तार.

By

Published : May 28, 2021, 2:10 PM IST

वाराणसी:रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कैण्ट रोडवेज बस स्टैंड पर दंपती के साथ हुई लाखों रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है.

सिगरा पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी का माल भी बरामद कर लिया. इन शातिर चोरों ने एक दंपति के ट्राली बैग में रखे जेवर व रुपयों को बस अड्डे पर बस में बैठने के बाद चुराकर गायब हो गए थे. वहीं पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर चोरों के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

चोरों ने पुलिस को बताया कि वे रेलवे व बस स्टैंड पर खड़े होकर सवारियों का इंतजार करते हैं और जिस पर शक होता है कि उसके पास पैसा, गहना होगा. उसे निशाना बनाते हैं. गिरफ्तार आरोपितों में मैनपुरी के कोरावली थानांतर्गत ग्रम नगला उसर निवासी रवि कुमार बहेलिया, सुबोध बहेलिया, कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पलिया बांसखेड़ा निवासी विजय कुमार व फिरोजाबाद के एका थानांतर्गत राजेपुर ग्राम निवासी रमेश चंद्र शामिल है.


इसे भी पढे़ं-मैरिज गार्डन से दिनदहाड़े कार चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details