उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन में महिला कांस्टेबल के साथ बर्बरता, सिर चेहरे में फ्रैक्चर और पेट में गंभीर चोटों की वजह से हालात गंभीर - Vandalism With Female Constable

सरयू एक्सप्रेस के एक कोच में खून से लथपथ मिली महिला कांस्टेबल का इलाज राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. डाॅक्टरों के अनुसार सिर फ्रैक्चर के अलावा चेहरे की भी हड्डी टूटी हुई है और पेट में भी गंभीर चोटें हैं. इससे हालात गंभीर बनी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 10:37 PM IST

लखनऊ :अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस की बोगी में गंभीर अवस्था में मिली महिला कांस्टेबल का इलाज राजधानी लखनऊ के केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि महिला कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल है. सिर में गंभीर चोटें हैं. सिर में फ्रैक्चर के अलावा चेहरे की भी हड्डी टूटी हुई है. पेट में भी गंभीर चोटें हैं. फिलहाल महिला कांस्टेबल की स्थिति स्थिर है. केजीएमयू के मीडिया प्रभारी सुधीर ने बताया कि महिला कांस्टेबल का इलाज चल रहा है. सिर में गंभीर चोट होने की वजह से हालत क्रिटिकल बनी हुई है.

सुलतानपुर में तैनात है महिला कांस्टेबल

महिला कांस्टेबल सुल्तानपुर में तैनात है. अयोध्या में सावन झूले में उसकी ड्यूटी लगी थी. जिसके चलते वह अयोध्या गई थी. इस दौरान ही उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया. सरयू एक्सप्रेस से महिला सुल्तानपुर से अयोध्या गई थी. माना जा रहा है कि ट्रेन में आंख लगने की वजह से वह मानपुर पहुंच गई, जहां से वह वापस अयोध्या आ रही थी. इस दौरान ही उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया. बताया जा रहा है कि वह नग्न अवस्था में ट्रेन की बोगी में बरामद हुई थी.‌ महिला के साथ दुष्कर्म की संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि, अभी तक महिला के परिजनों या पुलिस की ओर से इस संदर्भ में कोई पुष्टि नहीं की गई है. जीआरपी इस पूरे मामले में गंभीरता से जांच कर रही है.



रात में ट्रेन में मिली थी महिला कांस्टेबल :अयोध्या में रात को 3:40 पर महिला कांस्टेबल बोगी में मिली थी. जिसके बाद आनन फानन जीआरपी ने उसे अयोध्या के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर गंभीर हालत होने के चलते उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती भेज दिया गया. घटना के बारे में एसएसपी रेलवे पूजा यादव ने बयान दिया था कि महिला कांस्टेबल सुल्तानपुर में तैनात है. जिसकी ड्यूटी सावन झूला के लिए अयोध्या में लगाई गई थी. महिला कांस्टेबल सुल्तानपुर से मानपुर पहुंची. जिसके बाद वह वापस अयोध्या आ रही थी. इस दौरान ही महिला के साथ घटना को अंजाम दिया गया. पूरे मामले में पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : एक घंटे के लिए पुलिस इंस्पेक्टर बने साढ़े आठ साल के अजान ने महिला कांस्टेबल को दी दो दिन की छुट्टी

WOMAN CONSTABLE DEATH: शादी से 2 दिन पहले महिला कांस्टेबल की मौत, बाथरूम में मिला हल्दी लगा शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details