उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहकारिता से शिवपाल का वर्चस्व समाप्त, भाजपा के वाल्मीकि त्रिपाठी बने UPPCF के चेयरमैन - यूपीपीसीएफ पूर्व चेयरमैन आदित्य यादव

उत्तर प्रदेश प्रादेशिक कोऑपरेटिव फेडरेशन (UPPCF) यूपीपीसीएफ में चेयरमैन के पद पर भाजपा के वाल्मीकि त्रिपाठी चेयरमैन यानी सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इस पर पहले से शिवपाल यादव का वर्चस्व था.

वाल्मीकि त्रिपाठी
वाल्मीकि त्रिपाठी

By

Published : Jun 14, 2022, 6:04 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 9:09 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सहकारिता के क्षेत्र में समाजवादी पार्टी खासकर शिवपाल सिंह यादव का वर्चस्व अब पूरी तरह से समाप्त हो गया है. उत्तर प्रदेश प्रादेशिक कोऑपरेटिव फेडरेशन ( UPPCF) यूपीपीसीएफ में चेयरमैन के पद पर मंगलवार को हुई निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भाजपा के वाल्मीकि त्रिपाठी चेयरमैन यानी सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. अभी तक इस पद पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव का कब्जा था.

गौरतलब है कि करीब तीन दशक से सहकारिता विभाग की विभिन्न समितियों में समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा है. लेकिन उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से सहकारिता के विभिन्न संस्थाओं पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा होता चला गया. जबकि 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बावजूद यूपीपीसीएफ में चुनाव नहीं हो पाया और आदित्य यादव अभी तक सभापति यानी चेयरमैन के पद पर काबिज रहे.

इसे भी पढ़ें-जिन मस्जिदों से जुमे के दिन पत्थरबाज निकलते हैं, उन्हें बंद कर देना चाहिए : डॉ.रामविलास दास वेदांती

अब जब निर्वाचन की प्रक्रिया हुई है तो भारतीय जनता पार्टी के बलिया से जुड़े नेता वाल्मीकि त्रिपाठी को सभापति निर्विरोध निर्वाचित किया गया है. यूपीपीसीएफ़ में 14 सदस्यों का निर्वाचन भी पिछले दिनों हुआ था. जिसके बाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव फेडरेशन लि. की प्रबन्ध कमेटी के सभापति, उपसभापति तथा अन्य समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन की कार्यवाही पीसीएफ कार्यालय में सम्पन्न हुई. जिसमें वाल्मीकि त्रिपाठी सभापति तथा रमाशंकर जायसवाल उपसभापति निर्वाचित हुए. उपमहाप्रबन्धक (कमेटी) नरेन्द्र सिंह ने बताया कि समितियों को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों में वाल्मीकि त्रिपाठी प्रतिनिधि- इण्डियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लि (इफको) नई दिल्ली, रमा शंकर जायसवाल प्रतिनिधि- कृषक भारतीय कोआपरेटिव लि. (कृभको), नई दिल्ली, राकेश गुप्ता प्रतिनिधि- भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड), नई दिल्ली, राम बहादुर सिंह प्रतिनिधि- सेण्ट्रल वेयर हाउसिंग कारपोरेशन, नई दिल्ली आनन्द किशोर द्विवेदी प्रतिनिधि- नेशनल फिल्म कोआपरेटिव लि. नई दिल्ली, पुरूषोत्तम पाण्डेय प्रतिनिधि- भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ लि. नई दिल्ली, अमरनाथ प्रतिनिधि- इण्डियन टूरिज्म डेवलेपमेन्ट कारपोरेशन, नई दिल्ली निर्वाचित घोषित हुये.


नरेन्द्र सिंह ने बताया कि 8 जून को यूपी कोआपरेटिव फेडरेशन लि. के प्रबन्ध समिति के सदस्यों का निर्वाचन सम्पन्न हुआ था. जिसमें निर्वाचन क्षेत्र आगरा से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि.बेबर के अनुराग पाण्डेय, कानपुर से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि. गुरूसहायगंज के आनन्द किशोर द्विवेदी, गोरखपुर से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि., बरहज के रमाशंकर जायसवाल, सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि., रसड़ा के वाल्मीकि त्रिपाठी, झांसी से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि., अतर्रा के पुरूषोत्तम पाण्डेय, प्रयागराज से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि., भरवारी के अमरनाथ, बरेली से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि., पीलीभीत के राकेश गुप्ता, मुरादाबाद से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि., अमरोह के रमेश रामहट, मेरठ से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि., अनूपशहर के कुँवर पाल तथा निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ से सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि, हरदोई के रामबहादुर सिंह, सहकारी क्रय-विक्रय समिति लि., महमूदाबाद के विक्रम सागर राठौर प्रतिनिधि निर्वाचित हुये.

सुरेश गंगवार यूपी कोआपरेटिव यूनियन के सभापति निर्वाचितःअपर जिलाधिकारी (ट्रन्स गोमती), लखनऊ/निर्वाचन अधिकारी यूपी कोआपरेटिव यूनियन लि. लखनऊ हिमांशु कुमार गुप्ता ने बताया कि आज यूपी कोआपरेटिव यूनियन लि. लखनऊ की प्रबन्ध कमेटी के सभापति का निर्वाचन सम्पन्न हुआ जिसमें सुरेश गंगवार सभापति निर्वाचित घोषित किये गये.

Last Updated : Jun 14, 2022, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details