लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पहले चरण के तहत वैक्सीनेशन हो रहा है. प्रदेश में 28 जनवरी को पहले चरण के तहत वैक्सीनेशन होगा. गुरुवार को उत्तर प्रदेश में 2300 वैक्सीनेशन बूथ पर ढाई लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. फैमिली वेलफेयर के ज्वॉइंट डायरेक्टर अजय घाई ने बताया कि उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन किया जा रहा है.
125 लोगों को वैक्सीन लगाने की दी अनुमति
स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक बूथ पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाने की छूट दी थी. इस बार इस छूट को बढ़ाकर 125 तक कर दिया गया है. लिहाजा अब प्रत्येक बूथ पर 125 लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकती है.