उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

12 अप्रैल को 8,000 केंद्रों पर होगा टीकाकरण - corona vaccination at eight thousand centers

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान ‘टीका उत्सव’ का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 12 अप्रैल को 8,000 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा.

सीएम योगी आदित्यनाथ.
सीएम योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Apr 11, 2021, 6:15 PM IST

लखनऊःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को शक्ति भवन में कोविड वैक्सीन टीकाकरण अभियान ‘टीका उत्सव’ का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि पूरे देश में महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबा साहब डाॅ. बीआर आंबेडकर की जयंती तक ‘टीका उत्सव’ का महाअभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में रविवार को 6,000 केंद्रों पर टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया गया. 12 अप्रैल को 8,000 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा. सीएम ने कहा कि टीकाकरण कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाने और प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित करने के अभियान का हिस्सा है.

सीएम योगी ने टीका उत्सव का किया निरीक्षण.

यह भी पढ़ें-कोरोना का संकट, यूपी में 1 से 12वीं के स्कूल 30 अप्रैल तक बंद

वैक्सीनेशन के बाद भी सावधानी जरूरी
मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि 45 वर्ष से ऊपर के जिस व्यक्ति ने अब तक कोविड वैक्सीनेशन नहीं कराया है, वह सेंटर पर रजिस्ट्रेशन कराकर टीकाकरण अभियान का हिस्सा बने. उन्होंने कहा कि वैक्सीन कोरोना से बचाव का एक बड़ा माध्यम है, वैक्सीन सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद भी सावधानी अत्यन्त जरूरी है. कोरोना से बचाव के लिए ‘दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी’ के मंत्र का सभी लोग पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details