लखनऊ : यूपी में चार दिनों से वैक्सीन का संकट बना हुआ है. यहां खपत के अनुसार वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ऐसे में सोमवार को हजारों की संख्या में साइट बंद रहीं. राजधानी लखनऊ में ही दूसरी डोज लेने पहुंचे हजारों लोगों को लौटना पड़ा. सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण कराने वालों का ही वैक्सीनेशन किया गया.
राज्य में पहले चार से पांच लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाती थी. जून के दूसरे सप्ताह से हर रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. वहीं 21 जून से हेल्थ टीम द्वारा सात लाख से सवा आठ लाख तक रोज डोज लगाना शुरू किया. वहीं दूसरी तरफ केंद्र से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ऐसे में शुक्रवार से यूपी में वैक्सीन का संकट गहरा गया. ऐसे में पहले जहां 8 हजार 400 के करीब वैक्सीन साइट पर टीका लग रहा था. वहीं सोमवार को 6 हजार 417 साइट पर ही टीकाकरण हुआ. ऐसे में शाम तक चार लाख लोगों को वैक्सीन लग सकी.
45 पार वाले दूसरी डोज के लिए भटके
राजधानी में भी वैक्सीन का संकट रहा. यहां के केजीएमयू, सिविल अस्पताल, बीआरडी, लोकबंधु, लोहिया में सुबह ही वैक्सीन के लिए लाइनें लग गयीं. वहीं दूसरी डोज के लिए पहुंचने वाले 45 साल से ऊपर के लोगों का ऑन स्पॉट पंजीकरण नहीं किया गया. सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वालों को ही वैक्सीन लगी. ऐसे में काफी देकर सेंटरों पर हंगामा हुआ. इस दौरान कई कैम्प भी बंद रहे.
पढ़ें-डेल्टा प्लस वैरिएंट से निपटने को लेकर रहें सतर्क, अन्य राज्यों से लें फीडबैक : सीएम योगी
यूपी में अब तक तीन करोड़ से ज्यादा को डोज
यूपी में वैक्सीनेशन तीन करोड़ पार हो गया है. अब तक कुल 3 करोड़ 7 लाख 41 हजार 355 को डोज लगी. इसमें 2 करोड़ 63 लाख, 66 हजार, 434 को पहली डोज लगी. दूसरी डोज 43 लाख, 74 हजार से अधिक को लगी. वहीं स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफिसर डॉ. अजय घई के मुताबिक रोजाना वैक्सीन अलॉट हो रही है, जल्द ही समस्या हल हो जाएगी.
एक जुलाई से महाअभियान
एक जुलाई से तीन माह तक हर माह तीन-तीन करोड़ डोज लगेगी. प्रदेश में जुलाई में हर दिन औसतन 10 से 12 लाख लोगों को टीका लगेगा. इसकी तैयारियों को परखने के लिए 21 जून से वैक्सीन लगाने का ट्रायल शुरू किया गया है. वहीं सरकार ने 31 दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक सभी का टीकाकरण करने का फैसला किया है.
यह है ट्रायल की योजना
क्लस्टर संख्या - जागरूकता प्रसार टीकाकरण
1-17 से 19 जून------ 21 से 22 जून
2-19 से 22 जून ------ 23 से 24 जून
3-22 से 24 जून------ 25 से 26 जून
4-24 से 26 जून------ 28 से 30 जून