उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हर जिले में विशेष शिविर लगाकर पत्रकारों और न्यायिक अधिकारियों का किया जाएगा टीकाकरण - पत्रकारों और न्यायिक अधिकारियों के लिए टीकाकरण

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मीडिया कर्मियों और न्यायिक अधिकारियों के टीकाकरण के लिए विशेष शिविर लगाने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री की मंशा है कि जल्द से जल्द प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का टीकाकरण किया जाए ताकि सबको सुरक्षा कवच प्रदान किया जा सके.

पत्रकारों और न्यायिक अधिकारियों के लिए टीकाकरण का हर जिले में विशेष शिविर
पत्रकारों और न्यायिक अधिकारियों के लिए टीकाकरण का हर जिले में विशेष शिविर

By

Published : May 22, 2021, 5:31 PM IST

लखनऊ :राजधानी में सूचना निदेशालय परिसर में पत्रकारों के लिए वैक्सीनेशन का केंद्र संचालित किया जा रहा है. वहीं, हाईकोर्ट में भी न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं के वैक्सीनेशन के लिए अलग से केंद्र स्थापित किया गया है. मुख्यमंत्री ने इसका विस्तार करते हुए प्रदेश भर के सभी जिलों में इसे शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें :पार्थ श्रीवास्तव सुसाइड केस : सीएम सोशल मीडिया टीम के पुष्पेंद्र और शैलजा पर हत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज

यूपी में एक करोड़ 60 लाख से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि कोरोना की लड़ाई में टीकाकरण हमारा रक्षा कवच है. लक्षित आयुवर्ग के सभी व्यक्ति वैक्सीन लगवाएं. ग्रामीण क्षेत्रों में काॅमन सर्विस सेंटर के माध्यम से वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण की निःशुल्क सुविधा दी जा रही. अब तक प्रदेश में एक करोड़ 60 लाख से अधिक वैक्सीन लगायी जा चुकी है.

उत्तर प्रदेश में 18 से 44 आयु वर्ग के 10 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. सूचना निदेशक शिशिर ने शनिवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों में मीडिया कर्मियों और न्यायिक अधिकारियों के लिए टीकाकरण अभियान का विस्तार करने की घोषणा की है.

मई के आखिरी तक कोविड को हराने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 की दूसरी लहर को इस माह के अंत तक हराने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कल शुक्रवार को लखनऊ मंडल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद मीडिया से बात की. कहा कि 30 से 31 मई तक कोरोना की दूसरी लहर को उत्तर प्रदेश में समाप्त कर दिया जाएगा.

यह भी कहा कि तीसरी लहर से लड़ने के लिए सरकार अभी से तैयारी में जुट गई है. बच्चों के लिए अलग से आईसीयू बेड स्थापित किए जा रहे हैं. दरअसल, तीसरी लहर में बच्चों को भी संक्रमित होने का खतरा जताया गया है. इसलिए सरकार प्रदेश के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में बच्चों के लिए अलग से आईसीयू बेड स्थापित करने की योजना तैयार कर ली है.

कहा कि अगर समय रहते हम तैयारी कर लेंगे और लोगों में जागरूकता लाई जाएगी तो कोविड-19 की तीसरी लहर प्रदेश की जनता को नुकसान नहीं पहुंचा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details