लखनऊ : यूपी में पांचवें चरण का वैक्सीनेशन शनिवार से शुरू होगा. इसमें 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का पंजीकरण होगा. सरकार ने पहले दिन सात जनपदों में तय उम्र के लोगों को टीका लगाने का फैसला किया है. वहीं, दिनभर वैक्सीन आपूर्ति को लेकर मंथन चलता रहा. इसके बाद देर रात को-वैक्सीन हवाई जहाज से मंगाने का दावा किया गया.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में जनवरी में कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. सरकार ने पहले हेल्थ वर्करों के टीकाकरण का फ़ैसला किया. इसके बाद फ्रंट वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. बाद में 60 वर्ष से ऊपर, 45 साल से अधिक बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. अब 45 साल से ज्यादा सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. वहीं, पांचवें चरण में 18 से 44 वर्ष तक के करीब नौ करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.
बुधवार से वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया गया. सरकार ने पहले दिन सात जनपदों में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने का फैसला किया है. यह वह जनपद हैं जिनमें कोरोना के एक्टिव मामले नौ हजार से ऊपर हैं. इन जनपदों में लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ व बरेली को शामिल किया गया है.
पहली बार में 20 हजार को-वैक्सीन आएगी
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीन की एक करोड़ डोज का आर्डर दिया गया. इसमें 50 लाख को-वैक्सीन व 50 लाख कोवी शील्ड का ऑर्डर भेजा गया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में टीकाकरण प्रभारी डॉ. मनोज शुक्ला के मुताबिक शुक्रवार देर रात वैक्सीन हवाई जहाज से आ रही है. यह को वैक्सीन होंगी. इसकी 20 हजार डोज प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भेजी जाएंगी. इसके लिए सातों जनपदों में जगह के अनुसार 10 से 15 साइट बनेंगी. हर साइट पर 100-100 लोगों को टीका लगेगा. वहीं, 45 वर्ष ऊपर रूटीन टीकाकारण चलता रहेगा.
इन जनपदों में लगेगा टीका