लखनऊ: यूपी में युद्ध स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. क्लस्टर मॉडल-2 (Cluster Model-2) के तहत डोज का ग्राफ बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं. प्रशासन ने प्रतिदिन 25 से 30 लाख डोज लगाने के निर्देश दिए हैं.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण(corona vaccination) शुरू किया गया है, इसमें दूसरी डोज लगाने के काम पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैम्प और घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है, जिन इलाकों में क्लस्टर बनाकर पहली डोज लगाई गई है, उन क्षेत्रों में अब दूसरी डोज भी लगाई जा रही हैं.
शनिवार को 4, 870 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया. इस दौरान प्रदेश में 4,808 सरकारी और 62 निजी केंद्र बनाए गए हैं. इन पर अब तक 13 करोड़ 29 लाख के अधिक डोज लगाई गयी हैं. यह देश में सर्वाधिक है.
इसे भी पढ़ेःउत्तर प्रदेश के हर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू
प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक 67.18 फीसद के अधिक आबादी को वैक्शीन की पहली खुराक मिल गई है. साथ ही दूसरी डोज 22.91 फीसद से ज्यादा आबादी को लग गई है. यह कोरोना संक्रमण को कम करने में मददगार साबित होगा. यूपी में अब कुल डोज का आंकड़ा 13 करोड़ 29 लाख को पार कर गया है. वहीं पहली डोज का आंकड़ा 9 करोड़ 90 लाख को पार कर गया है और दूसरी डोज लेने वालों की तादाद भी 3 करोड़ 38 लाख से ज्यादा हो गई है.