उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 20 करोड़ को लगी डोज, एक जनवरी से बच्चों का होगा पंजीकरण - लखनऊ समाचार

राजधानी के 15 से 18 साल के बच्चों के लिए खुशखबरी है. तीन जनवरी से इन्हें भी कोरोना की वैक्सीन लगेगी. इसका खाका स्वास्थ्य विभाग ने तैयार कर लिया है. बच्चे एक जनवरी से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे.

कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जारी
कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जारी

By

Published : Dec 30, 2021, 10:47 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान जारी है. वहीं एक जनवरी से बच्चों की वैक्सीन के लिए पंजीकरण हो सकेगा. यूपी में गुरुवार को 16 हजार 223 वैक्सीनेशन केन्द्र बनाए गए. इसमें 16 हजार 160 सरकारी केंद्र बनाए गए और 63 निजी केंद्र बनाए गए. इसमें 12 करोड़ 75 लाख से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगी. वहीं सवा सात करोड़ को दूसरी डोज लगाई गई. ऐसे में कुल वैक्सीनेशन 20 करोड़ पार हो गया है.यह देश में सर्वाधिक है.

तीन जनवरी से बच्चों को लगेगा टीका
राजधानी के 15 से 18 साल के बच्चों के लिए खुशखबरी है. तीन जनवरी से इन्हें भी कोरोना की वैक्सीन लगेगी. इसका खाका स्वास्थ्य विभाग ने तैयार कर लिया है. बच्चे एक जनवरी से कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकेंगे.

2007 से पहले जन्मे बच्चें कराएं पंजीकरण
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह के मुताबिक, लखनऊ में करीब तीन लाख 21 हजार 392 बच्चों को वैक्सीन लगाई जाएगी. कोविन पोर्टल पर 2007 या फिर इससे पहले जन्मे बच्चे पंजीकरण करा सकते हैं. सुबह 10 बजे से पंजीकरण खोला जाएगा.

21 अस्पतालों में लगेगा बच्चों को टीका
बच्चों के टीकाकरण के लिए कुल 31 अस्पताल चयनित किए गए हैं. इसके साथ ही 21 अस्पतालों को चिन्हित भी कर लिया गया है. इसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल शामिल हैं. 12 जिला स्तर के अस्पतालों में टीकाकरण की सुविधा होगी. इसमें बलरामपुर, सिविल, रानी लक्ष्मीबाई, लोकबंधु, ठाकुरगंज टीबी हॉस्पिटल, केजीएमयू, पीजीआई, डफरिन, लोहिया, महानगर भाऊराव देवरस समेत दूसरे अस्पताल शामिल हैं, जिनमें टीकाकरण की सुविधा होगी. आठ शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को टीकाकरण की सूची में शामिल किया गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के 11 सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र में टीकाकरण होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

तीसरी डोज के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरह से पंजीकरण की सुविधा

कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज आसानी से लग सकेगी. इसके लिये ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन पंजीकरण की भी सुविधा होगी. बूस्टर डोज के लिए मौके पर ही पंजीकरण कराकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को इसके लिए गाइड लाइन जारी कर दी है. इसमें 10 जनवरी से 60 या इससे अधिक उम्र के लोगों को तीसरी 'एहतियात' डोज लगाने के सुझाव दिए गए हैं. इसमें बुजुर्गों को तीसरी डोज से पहले डॉक्टर की सलाह आवश्यक बताई गई है. हालांकि इसके लिए उन्हें बीमारी का कोई प्रमाणपत्र नहीं देना होगा.कोविन पोर्टल पर तीसरी डोज का भी ऑप्शन होगा. साथ ही इसका ब्यौरा प्रमाणपत्र पर भी होगा. हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर जो कि पोर्टल पर सामान्य नागरिक के तौर पर दर्ज हैं. उन्हें नौकरी सम्बंधी प्रमाण पत्र देना होगा.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश के हर जिले में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details