लखनऊ : यूपी में दीवाली के मौके पर क्लस्टर मॉडल-2 के तहत कैंप लगाकर होने वाला टीकाकरण बंद रहेगा. वहीं अभियान पर ब्रेक न लगे, इसके लिए जिला अस्पताल और सीएचसी पर बूथ खुले रहेंगे. छुट्टी के दिन लोग यहां जाकर कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं.
यूपी में क्षेत्रों को क्लस्टर में बांटकर दोबारा टीकाकरण शुरू किया गया. इसमें दूसरी डोज लगाने पर भी जोर दिया जा रहा है. इसमें फिक्स बूथ के अलावा कैंप और घर-घर वैक्सीन की ड्राइव चलाई जा रही है. जिन इलाको में क्लस्टर बनाकर पहली डोज़ लगाई गई है. उन क्षेत्रों में अब दूसरी डोज भी लगाई गई. सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के मुताबिक गुरुवार को लखनऊ में बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल के अलावा सभी सीएचसी पर टीका लगेगा. ऐसे ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी जिला असप्ताल व सीएचसी पर कोरोना वैक्सीन बूथ पर टीका लग सकेगा.
2हजार 931 करीब बनाए गए बूथ
बुधवार को 8, 955 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया है. इसमें 8,901 सरकारी व 54 निजी केंद्र बनाए गए हैं। वहीं गुरुवार को 2 हजार 931 बूथ बनाए गए. अब तक 13 करोड़ 26 लाख के अधिक डोज लगाई गईं. यह देश में सर्वाधिक है.
3 करोड़ 37 लाख के करीब दूसरी डोज़
18 वर्ष से अधिक 67 फीसद के अधिक आबादी टीकाकरण की पहली डोज़ से कवर हो गयी है. साथ ही दूसरी डोज 21.87 फीसद से ज्यादा को लग गयी. यह कोरोना संक्रमण को कम करने में मददगार होगा. यूपी में कुल डोज़ अब जहां 13 करोड़ 26 लाख पार हो गई. पहली डोज का आंकड़ा अब 9 करोड़ 89 लाख पार कर गया है। वहीं दूसरी डोज़ लेने वालों की तादाद 3 करोड़ 37 लाख पार कर गई.
नवम्बर में डोज़ लगाने पर रहेगा जोर
राज्य में पहले चार से पांच लाख लोगों को रोज वैक्सीन लगाई जाती थी. जून के दूसरे सप्ताह से हर रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. वहीं 21 जून से हेल्थ टीम ने आठ लाख तक रोज डोज लगाना शुरू किया. ऐसे में जून में एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य 24 दिन में हासिल कर लिया गया. जुलाई में हर रोज 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया. लेकिन, केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में डोज नहीं मिली. ऐसे में हर रोज 10 लाख वैक्सीन नहीं लग पाईं. वहीं 3 अगस्त को मेगा कैम्प लगाए गए. शहर से लेकर गांव तक ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर टीकाकरण किया गया. इस दौरान 29 लाख 50 से अधिक को टीका लगाया गया.
दीवाली पर लगेगी सुरक्षा की डोज, सीएचसी-जिला अस्पतालों में खुलेंगे बूथ - सीएचसी
यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान जारी है. दीवाली के दिन क्लस्टर मॉडल-2 के तहत कैंप लगाकर होने वाला टीकाकरण बंद रहेगा. वहीं अभियान पर ब्रेक न लगे, इसके लिए जिला अस्पताल और सीएचसी पर बूथ खुले रहेंगे. छुट्टी के दिन लोग यहां जाकर कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं.
दीवाली पर लगेगी सुरक्षा की डोज
वहीं 16 अगस्त को 23 लाख 67 हजार से अधिक को टीका लगाया गया।. 27 अगस्त को 'बिग वैक्सीनेशन डे' मनाया गया. इसमें 11 हजार से ज्यादा केंद्र बनाए गए. इसमें 30 लाख 686 डोज लगाने के रिकॉर्ड बना. अगस्त में दो करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा किया गया. इसके बाद 6 सितम्बर को 33 लाख 42 हजार 360 को डोज लगी. सितम्बर में 3 करोड़ वैक्सीन लगाने का लक्ष्य था. मगर इस दौरान एक करोड़ 55 लाख ही डोज लग सकीं. वहीं अब नवम्बर में टीकाकरण पर जोर देने का दावा किया गया.