लखनऊ: देश से लेकर विदेश यात्राओं में कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है. ऐसे में पोर्टल पर अपलोड करने में दिक्कत आ रही है. इसलिए अब वाट्सएप पर सर्टिफिकेट आ सकेगा. वहीं, कालाजार आदि के लिए 13 जिलों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव का अभियान शुरू किया गया है.
कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र प्राप्त करना अब आसान हो गया है. यह सर्टिफिकेट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से वाट्सएप पर मैसेज भेजकर पाया जा सकता है. इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने वाट्सएप नंबर 9013151515 जारी किया है. इस पर मैसेज भेजकर वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट के साथ-साथ कोविड-19 से जुड़ी अन्य जानकारियां भी प्राप्त की जा सकती हैं.
सबसे पहले वाट्सएप नंबर 9013151515 को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल के कॉन्टेक्ट लिस्ट में मायजीओवी (MyGov) नाम से सेव कीजिए. इसके बाद वाट्सएप पर जाकर इस नंबर पर हाय (Hi) का संदेश भेजिए. उसके बाद एक से लेकर आठ तक के आप्शन आएंगे. इनमें से किस तरह की जानकारी चाहते हैं, जो जानकारी चाहिए उस नंबर को दर्ज करें. अगर हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो उसकी भी सुविधा है. उसके लिए हिंदी टाइप करना पड़ेगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर वन टाइम पासवार्ड (ओटीपी) आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद मांगी गई जानकारी या कोविड टीकाकरण का प्रमाणपत्र आपकी स्क्रीन पर होगा. एक मोबाइल नंबर से अगर एक से अधिक लोगों ने टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो उसकी भी सुविधा है. किसका सर्टिफिकेट चाहिए, उस व्यक्ति की केवल क्रम संख्या देनी होगी.