लखनऊः यूपी में सेंट्रल स्टॉक खत्म होने से वैक्सीन का संकट गहरा गया है. लिहाजा एक जुलाई से प्रस्तावित महाअभियान टाल दिया गया है. गुरुवार से यहां 10 हजार साइट पर टीका लगाने का प्लॉन था. वहीं सिर्फ चार हजार फिक्स केंद्र पर ही वैक्सीन लग रही है. ऐसे में बुलावा पर्ची मिलने वालों को भी डोज नहीं लग सकी.
टीकाकरण अभियान को झटका
राज्य में पहले चार से पांच लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाती थी. जून के दूसरे सप्ताह से हर रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. वहीं 21 जून से हेल्थ टीम द्वारा सात लाख से साढ़े आठ लाख तक रोज डोज लगाना शुरु किया. ऐसे में जून में एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य 24 दिन में ही हासिल कर लिया गया. मगर केंद्र से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ऐसे में गत शुक्रवार से यूपी में वैक्सीन का संकट छाया हुआ है. लिहाजा एक जुलाई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान को झटका लग गया.
10 हजार केंद्र पर लगने हैं 10 लाख टीका
एक जुलाई से महाअभियान के लिए करीब 10 हजार साइट प्रदेश में बनाई गई थी. इसमें हर रोज 10 लाख टीका लगाने का दावा किया गया. वहीं गुरुवार को 4,127 केंद्रों पर ही टीका लगना शुरू हुआ. ऐसे में 6 हजार के करीब साइट बंद रही.
महीने के आखिरी में यूं लड़खड़ाया मिशन
जून में पहले जहां 8 हजार 400 के करीब वैक्सीन साइट पर टीका लग रहा था. वहीं सोमवार को 6 हजार 417 साइट पर टीकाकरण हुआ. अगले दिन मंगलवार को 4 हजार 403 साइट पर, बुधवार को सिर्फ 2,965 केंद्रों पर टीका लगा. इस दौरान 5 हजार 435 साइट बंद रही. इन दिनों में लाखों लोग टीका से वंचित हो गए.