उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में 14 जनवरी से शुरू होगा उत्तरायणी कौथिग-2021 - Uttarayani Kauthig-2021

मकर संक्रांति के मौके पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'उत्तरायणी कौथिग-2021' का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में उत्तराखंड की लोक संस्कृति की झलक के साथ वहां के हस्तशिल्प की झलक दे

उत्तरायणी कौथिग-2021 की तैयारियां तेज
उत्तरायणी कौथिग-2021 की तैयारियां तेज

By

Published : Jan 11, 2021, 10:12 AM IST

लखनऊ: उत्तराखंड की झलक को प्रस्तुत करने वाले पौराणिक एवं धार्मिक पर्व 'उत्तरायणी कौथिग-2021' का भव्य आयोजन 14 जनवरी से होगा. कौथिग (मेला) का आयोजन गोमती नदी के तट पर स्थित भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन पर किया जायेगा. पर्वतीय महापरिषद की ओर से होने इस कौथिग की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं. ये मेला 23 जनवरी तक चलेगा.

उत्तरायणी कौथिग-2021 के लिए लगाए जा रहे स्टॉल


सीएम योगी भी हो सकते हैं शामिल

मेले के लिए तंबू और स्टॉल लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा मंच को बनाने काम भी चल रहा है. बताया जा रहा है कि, उत्तरायणी कौथिग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. साथ ही कई सांसद, मंत्री, विधायक, कारोबारी, समाजसेवी सहित कई गणमान्य अतिथियों के मेले में आने की उम्मीद है.

उत्तरायणी कौथिग-2021 की तैयारियां तेज
मेले में मिलेगी उत्तराखंड की वस्तुएंमेले के मीडिया प्रभारी हेमंत सिंह ने बताया कि कौथिग में विभिन्न प्रदेश के विशेष रूप से उत्तराखंड के खाद्य पदार्थ, ऊनी वस्त्र, हस्तशिल्प, बाल मिठाई सहित कई वस्तुएं उपलब्ध होंगी.
लखनऊ में दिखेगी उत्तराखंड की झलक


उत्तराखंड से आएंगे सांस्कृतिक दल

इसके अलावा उत्तराखंड से दल इस मेले में वहां की लोक कलाओं का भी मंचन करेंगे. इस बार कौथिग में आये लोगों को उत्तराखंड का सुप्रसिद्ध लोक गायक जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण को सुनने का मौका मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details