उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी से जुड़े UKSSSC पेपर लीक के तार, लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस से एक और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 27, 2022, 11:01 PM IST

UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है. एसटीएफ ने लखनऊ से एक आरोपी को गिरफ्तार किाय है. अभिषेक वर्मा नाम के इस आरोपी से पूछताछ जारी है. एसटीएफ के अनुसार UKSSSC पेपर लीक मामले के तार लखनऊ की प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े हैं. दरअसल UKSSSC परीक्षा के गोपनीय कार्य लखनऊ स्थित आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से कराती थी.

etv bharat
STF की गिरफ्त में आया आरोपी अभिषेक वर्मा

देहरादून:उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग परीक्षा प्रश्न पत्र लीक फर्जीवाड़े में स्पेशल टास्क फोर्स (STF ) को अहम कामयाबी मिली है. यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक के तार लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस से जुड़ रहे हैं. एसटीएफ ने एक आरोपी अभिषेक वर्मा को गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं एसटीएफ को मौके से परीक्षा लीक से संबंधित कई साक्ष्य और सबूत बरामद हुए हैं.

आरएमएस टेक्नो सोल्यूशंस इंडिया से जुड़े पेपर लीक के तार:एसटीएफ के अनुसार यूकेएसएसएससी परीक्षा के गोपनीय कार्य लखनऊ स्थित आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े हैं. जहां पर STF टीम ने दबिश देकर अभिषेक वर्मा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. फिलहाल एसटीएफ की टीम लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े आरोपी अभिषेक वर्मा से 2021 यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में जुड़े नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

STF की गिरफ्त में आया आरोपी अभिषेक वर्मा
ये भी पढ़ें:लखनऊ की कमिश्नर ने किया सिटी बस डिपो का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

UKSSSC पेपर लीक मामले में 7 आरोपी गिरफ्तारः गौर हो कि बीती 24 जुलाई को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में फर्जीवाड़े को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था. इस मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की टीम 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी. जिनमें परीक्षा करवाने वाली कंपनी के टेक्निकल स्टाफ, आयोग के होमगार्ड, कोचिंग संचालक और कुछ मुन्नाभाई शामिल थे. जिसमें जयजीत दास, मनोज जोशी, कुलवीर सिंह चौहान, मनोज जोशी, शूरवीर सिंह चौहान और गौरव नेगी शामिल हैं. उनके पास से 37 लाख की नकदी भी बरामद की गई थी. अब लखनऊ से भी एक गिरफ्तारी हो गई है. इस तरह UKSSSC पेपर लीक मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

CM धामी बोले-भ्रष्टाचारियों को पकड़ना पहली प्राथमिकताः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूकेएसएसएससी (UKSSSC) में हुए भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान देते हुए सरकार की रणनीति व पारदर्शिता को पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है. सीएम ने कहा है कि अभी और भी कई शिकायतें मिल रही हैं, जिन पर सरकार कार्रवाई के लिए तैयार है. सरकार पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होकर काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details