लखनऊ: राजधानी में उत्तराखंड महोत्सव का आगाज हो चुका है. हालांकि इस महोत्सव ने लखनऊ के कुछ लोगों के सामने परेशानी खड़ी कर दी है.
दरअसल, महोत्सव की तैयारियों के चलते लखनऊ नगर निगम ने आयोजन स्थल का कचरा उठाकर निशातगंज के कुछ इलाकों में डंप कर दिया. इससे स्थानीय लोगों को एक महीने से परेशानी उठानी पड़ रही है. अब स्थानीय निवासियों की शिकायतों के बाद बुधवार को उनकी निगम ने कचरे का उठान शुरू किया है.
गौरतलब है कि नौ नवंबर साल 2000 में उत्तराखंड बना. इसके चलते उत्तराखंड राज्य इस साल अपनी 21वीं वर्षगांठ मना रहा है. इसी अवसर पर राजधानी लखनऊ में उत्तराखंड महोत्सव-2021 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के चलते लखनऊ नगर निगम ने आयोजन स्थल की साफ-सफाई कराई. इस दौरान कूड़े को लखनऊ के निशातगंज में डाला जाने लगा. इससे काल्विन निशातगंज वार्ड के फुटपाथ और बीच सड़कों पर कचरे का ढेर लग गया. कचरे और उसकी दुर्गंध से स्थानीय निवासियों को परेशानी होने लगी है.