लखनऊ: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे. यह वही विश्वविद्यालय है जहां से मुख्यमंंत्री धामी ने राजनीति की क, ख, ग सीखी थी. विश्वविद्यालय में पहुंचते ही उनके पुराने दिन की यादें ताजा हो गई. मोटाराम की कैंटीन में बैठकर चाय समोसे का स्वाद तो छात्र संघ भवन के सामने का धरना प्रदर्शन. पुराने दोस्तों के बीच सीएम धामी पहुंचे तो एक बार फिर समय 25 साल पीछे चला गया.
मौका था लखनऊ विश्वविद्यालय एलमुनाई एसोसिएशन की ओर से सम्मान समारोह का. विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में देर शाम समारोह का आयोजन किया गया था. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लखनऊ में आने पर सम्मान किया गया. पुष्कर सिंह धामी लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं. वर्ष 1994-95 में उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था. मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार लखनऊ विश्वविद्यालय आए थे. इस मौके पर एलमुनाई एसोसिएशन की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया. लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने उन्हें सम्मानित किया. मुख्यमंत्री धामी नरेंद्र देव छात्रावास में कमरा नंबर 119 भी गए. यह वही कमरा है जब पढ़ाई के दौरान सीएम धामी यहां करते थे.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजनीति का ककहरा लविवि से ही सीखा है. उन्होंने 1994 में यहां से बीए की पढ़ाई की. वे उच्च शिक्षा ग्रहण करने के दौरान नरेंद्र देव छात्रावास के कमरा नंबर 119 में रहते थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर ईकाई के लिए कार्य किया. हॉस्टल में बिताए संस्मरणों को सुनाते हुए सीएम अपने पुराने दिनों खो गए.