उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की हालत खराब, लखनऊ के मुकाबले पर मौसम की मार

रणजी ट्राॅफी में बंगाल और बड़ोदरा से मुकाबला हारने के बाद उत्तर प्रदेश की टीम पर मुकाबले से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. खराब मौसम (Weather hits Ranji Trophy) के कारण मंगलवार प्रस्तावित मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. मौसम विभाग ने बुधवार को भी मौसम खराब रहने का अनुमान जारी किया है.

म

By

Published : Jan 4, 2023, 10:25 AM IST

लखनऊ : रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अब तक खेले गए तीन मैचों में उत्तर प्रदेश का बुरा हाल रहा है. उत्तर प्रदेश केवल नागालैंड से ही मैच जीत सका है. जबकि बंगाल और बड़ोदरा से हुए मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. अब चौथा मैच लखनऊ में हरियाणा के खिलाफ खेला जा रहा है. खराब मौसम के कारण मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium) में पहले दिन की एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. क्षेत्रीय मौसम अनुसंधान केंद्र (Regional Meteorological Research Center) की ओर जारी अनुमान के मुताबिक बुधवार को भी मौसम मुफीद नहीं रहेगा. मतलब धूप निकलने की संभावना ना के बराबर है.

बता दें, रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy match in Lucknow) में बने रहने के लिए उत्तर प्रदेश को हरियाणा के खिलाफ मुकाबले में सीधी जीत की दरकार है, मगर खराब मौसम निश्चित तौर पर मुकाबले को ड्रॉ की ओर ले जा रहा है. अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Stadium) में यूपी और हरियाणा के बीच होने वाले रणजी मैच में पहले दिन खेल शुरू नहीं हो पाया. अंपायरों की ओर से कई बार लाइट मीटर से चेक करने के बावजूद बताया गया कि लाइट अच्छी नहीं है. खराब मौसम की वजह से टास तक नहीं हो पाया. यूपी की टीम इस सत्र में इकाना में अपना पहला रणजी मैच खेलने उतने वाली थी. होम ग्राउंड होने की वजह से उनको फायदा भी होता. मौसम की मार के कारण दोनों ही टीम के खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगी है.

यूपी की टीम इस बार रणजी मैच (Weather hits Ranji Trophy) में अभी तक अच्छा खेल नहीं दिखा पाई है. ऐसे में यह मैच उनके लिए जीतना जरूरी है. अगर यूपी की टीम यह मैच नहीं जीत पाती है तो ग्रुप चरण से ही बाहर हो जाएगी. टीम ने इसके लिए इस बार इंडिया टीम के पूर्व विकेट कीपर अजय रात्रा को कोच बनाया था, लेकिन उससे खिलाड़ियों की खेल शैली में कोई बदलाव नहीं हुआ और पहला ही मैच बंगाल से टीम हार गई थी. फिलहाल लखनऊ में इस समय प्रचंड ठंड पड़ रही है. मंगलवार को पूरे दिन कोहरा छाया रहा. अधिकतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहा जबकि न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक होने की संभावना बुधवार को जताई जा रही. इसके अलावा बुधवार को भी कोहरे की आशंका है. इसके अलावा जिस इलाके में स्टेडियम है वहां का तापमान और कम रहता है. गोमती नदी के नजदीक होने की वजह से धुंध ज्यादा हो रही है. जिससे मैच पर खतरा मंडरा रहा है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के पक्के पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन अनिश्चितकाल के लिए बंद, जानिए क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details