उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की तारीखों का एलान - पंचायत चुनाव के परिणाम

uttar pradesh zila panchayat adhyaksh chunav
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव

By

Published : Jun 14, 2021, 8:19 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 9:02 PM IST

20:08 June 14

15 जून से 3 जुलाई के बीच होगा चुनाव

अधिसूचना

लखनऊ: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की तिथि का एलान कर दिया गया है. 15 जून से 3 जुलाई के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होगा. पंचायत चुनाव के परिणाम पिछले महीने मई में घोषित हो चुके हैं, लेकिन अब तक जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव की तारीख घोषित नहीं हो सकी थी. इस चुनाव के बाद ब्लाक प्रमुखों के चुनाव भी कराए जाएंगे. प्रदेश की 75 जिला पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव ग्रामीण राजनीति का रुख निर्धारित करने वाला माना जाता है. इसलिए सभी प्रमुख दल इस चुनाव को गंभीरता से लेते हैं.

अधिसूचना जारी 

पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की तरफ से जारी अधिसूचना के बाद अब सभी 75 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 15 जून से 3 जुलाई तक पूरी कराई जाएगी. उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 3051 जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन करेंगे. वहीं ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष को लेकर शासन की तरफ से अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. जल्द ही ब्लाक प्रमुख अध्यक्ष के निर्वाचन का कार्यक्रम भी जारी किया जाएगा.

 

रिक्त पदों की मतगणना पूरी, चुनाव परिणाम घोषित 


पिछले दिनों पंचायत चुनाव के दौरान रिक्त हुए पदों पर 12 जून को मतदान कराया गया था, जिसके बाद 14 जून को सभी पदों पर हुए चुनाव की मतगणना पूरी हुई. राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि सदस्य जिला पंचायत के रिक्त 6 पदों, सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त 186 पदों और ग्राम प्रधान के रिक्त 156 पदों तथा सदस्य ग्राम पंचायत के 14,179 पदों पर मतगणना 14 जून को पूरी हुई. वहीं ग्राम पंचायत प्रधान के दो पद श्रावस्ती के सिरसिया ब्लाक के ग्राम पंचायत रामपुर देवमन और खैरी तराई तथा 6384 सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पद पर कोई नामांकन प्राप्त नहीं हुआ, जिसकी वजह से वह पद अभी भी रिक्त रह गए हैं.

Last Updated : Jun 14, 2021, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details