लखनऊ:योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद 31 मार्च 2017 को सहारनपुर में पहली मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में गुरमीत नाम के अपराधी को पुलिस ने मार गिराया था. इसके बाद से लगातार मुठभेड़ का सिलसिला जारी है. अब तक पुलिस ने 124 अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया है. हालांकि कि कई मामलों में पुलिस पर सवाल भी खड़े हुए.
लखनऊ: 3 वर्ष 5 महीने में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 124 अपराधी - लखनऊ पुलिस
योगी सरकार में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत बीते 3 वर्ष 5 महीने में उत्तर प्रदेश में 124 अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया है.
![लखनऊ: 3 वर्ष 5 महीने में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 124 अपराधी uttar pradesh police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8473101-690-8473101-1597833441256.jpg)
विभागीय आंकड़ों की बात करें तो सबसे ज्यादा एनकाउंटर मेरठ में हुए हैं. जहां पर पुलिस ने 14 अपराधियों को मार गिराया है. दूसरे नंबर पर मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ हुई है. जहां पर 11 अपराधियों को मार गिराने में पुलिस को कामयाबी मिली है. इसके बाद सहारनपुर में 9, आजमगढ़ में 7, शामली में पांच अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है.
राजधानी लखनऊ में कमिश्नरेट सिस्टम लगने के बाद लगातार एनकाउंटर का सिलसिला जारी है. जनवरी में कमिश्नरेट सिस्टम लगने के बाद से अब तक एक दर्जन से अधिक एनकाउंटर किए जा चुके हैं. लखनऊ में हुए एनकाउंटर पर सवाल भी खड़े हुए हैं. पुलश तिवारी एनकाउंटर मामले में डीसीपी चारू निगम ने एनकाउंटर की जांच के निर्देश दिए हैं. पुलश तिवारी एनकाउंटर की एसीपी कैंट बीनू सिंह जांच कर रही हैं.