लखनऊ: संघ लोक सेवा आयोग में सोमवार को प्रांतीय सेवा संवर्ग अधिकारियों की विभागीय प्रोन्नति बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में लगभग 60 नामों पर चर्चा की गई. सूत्रों के हवाले से 19 पीपीएस अफसरों को भारतीय पुलिस सेवा का अधिकारी बनाए जाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया है.
उत्तर प्रदेश में 19 पीपीएस अधिकारी बनेंगे आईपीएस - उत्तर प्रदेश को जल्द मिलेंगे 19 नए आईपीएस अधिकारी
उत्तर प्रदेश को जल्द ही 19 आईपीएस अधिकारी मिलने वाले हैं. आईपीएस के रूप में पीपीएस के 19 अफसरों को प्रोन्नति प्रदान की जाएगी. इस पर विभागीय प्रोन्नति समिति की मुहर लग गई है.
पीपीएस वर्ग के 1991 बैच के 7 और 1992 बैच के 12 अधिकारियों को पदोन्नति दिए जाने का निर्णय लिया गया है. वर्ष 1991 व 1992 बैच के कुल 20 पीपीएस अधिकारियों के नाम पर अंतिम तौर पर विचार किया गया, जिसमें से एक अफसर के खिलाफ कोई जांच लंबित होने के कारण उनका लिफाफा बंद रखने का फैसला किया गया. शेष 19 अफसरों को प्रोन्नति कर आईपीएस बनाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक जिन पीपीएस अधिकारियों के नाम पर विचार किया गया, उसमें 1991 बैच के संजय कुमार, रुचिता चौधरी, हृदयेश कुमार, रमाकांत प्रसाद, अवधेश कुमार विजेता, एनपी सिंह व आदित्य प्रकाश वर्मा तथा वर्ष 1992 बैच के राम अभिलाष त्रिपाठी, डॉ. एके पांडेय, राजेश द्विवेदी, देवेश पांडेय, सुशील शुक्ला, नरेन्द्र सिंह, नित्यानंद राय, श्याम नारायण सिंह, बृजेश कुमार सिंह, प्रकाश स्वरूप पांडेय, कमलेश दीक्षित, उदय शंकर सिंह व राजेश कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं.