लखनऊ:यूपी में बारिश और आंधी से मौसम का मिजाज बदल गया है. अधिकतम तापमान भी सामान्य से 6 से 8 डिग्री गिरा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल मौसम ऐसा ही बना रहेगा. दोनों दिन बादल छाए रहने के आसार हैं. बारिश भी हो सकती है. साथ ही 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. वहीं, बुंदेलखंड और पश्चिम यूपी में अधिक बारिश हो सकती है. हालांकि 27 मई तक राहत के बाद फिर से गर्मी परेशान करेगी और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंचेगा. इधर, आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 34 तो आगरा में 36, प्रयागराज में 37, वाराणसी में 37, झांसी में 41, बांदा में 37 व कानपुर में 39 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
UP Weather Update: तेज हवाओं के साथ बने बारिश के आसार, 27 मई तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम, जानें अपने शहर के मौसम का हाल - up Weather forecast
यूपी में बारिश और आंधी से मौसम का मिजाज बदल गया है. अधिकतम तापमान भी सामान्य से 6 से 8 डिग्री गिरा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल मौसम ऐसा ही बना रहेगा. दोनों दिन बादल छाए रहने के आसार हैं.
weather UP Weather Update UP Meteorological Department Weather Update यूपी मौसम विभाग Meteorological Department Lucknow latest news etv bharat up news uttar pradesh Weather Update up Weather forecast uttar pradesh weather