लखनऊ:उत्तर प्रदेश में पिछले 2-3 दिनों से हो रही बारिश ने प्रदेशवासियों का जीवन बेहाल कर दिया है. बारिश के कारण खेत में लगी फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो रहा है. जिससे बारिश में कमी आएगी. वहीं, आने वाले 1-2 दिनों तक आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. सुबह-शाम पड़ने वाला कोहरा और घना होगा. वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई थी. न्यूनतम तापमान ज्यादातर जिलों में सामान्य 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक ऊपर चल रहा है. वहीं, अधिकतम तापमान कुछ जिलों को छोड़कर लगभग सामान्य है. जिसकी वजह से ठंडक से लोगों को राहत मिली है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, आगरा, मेरठ डिवीजन में अधिकतम तापमान 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से कम है. वहीं, कानपुर और झांसी डिवीजन में अधिकतम तापमान 1 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से कम है. अन्य जिलों में तापमान सामान्य है. सोनभद्र जिले में सबसे अधिक तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वहीं, लखनऊ, बरेली, झांसी डिवीजन में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक चल रहा है. इसके अलावा वाराणसी, अयोध्या, प्रयागराज, आगरा डिवीजन में न्यूनतम तापमान 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से ऊपर है. उत्तर प्रदेश में सोमवार को इटावा सबसे ठंडा जिला रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
सोमवार को राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम में आद्रता अधिकतम 98% व न्यूनतम 70% रही.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आइसोलेटेड स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, आइसोलेटड स्थानों पर घना कोहरा भी पड़ सकता है. अधिकतम तापमान 22 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.