लखनऊ:देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना के बीच अब यूपी में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. आज यूपी के 8 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इस बाबत अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की मानें तो आसमान में आज बादल छाए रहेंगे. बारिश किसी भी समय हो सकती है. मौसम विभाग ने बांदा, ललितपुर, झांसी, आगरा, हमीरपुर, महोबा, इटावा और जालौन में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 5 अगस्त तक जोरदार बारिश जारी रहेगी. निम्न दबाव का क्षेत्रफल बनने व मानसून के कारण उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश जारी है. बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी हुई है.
यूपी में मानसून की बारिश के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. कुछ जिलों में तो अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक कमी देखी गई है. मंगलवार को झांसी जिले में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है आगरा में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
उत्तर प्रदेश में मानसून चकरी होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. यह बारिश अभी एक-दो दिन और जारी रहेगी. इसके बाद मानसून कमजोर पड़ेगा बारिश में धीरे-धीरे कमी आएगी. बुधवार को भी मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राजधानी लखनऊ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे ज्यादातर मौसम साफ रहेगा धूप खिली रहेगी.
मंगलवार को राजधानी लखनऊ में मौसम साफ रहा. कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहे लेकिन बारिश नहीं हुई. दोपहर बाद तेज धूप निकली. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश नहीं हुई कुछ जिलों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई. बारिश होने के कारण मौसम में नमी बनी हुई है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की जा रही है.
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी उत्तर प्रदेश के गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत जिलों में आज बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम वैज्ञानिक डॉ ज्योति गुप्ता ने बताया कि मानसून तेरे तेरे उत्तर प्रदेश में कमजोर पड़ रहा है. आने वाले दिनों में 11:00 तक मौसम साफ रहेगा. किसानों पर बदली छाई रहेगी, बीच-बीच में बारिश होती रहेगी.