लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. कई जिलों में हालात बद से बदतर हो गए हैं. भारी बारिश के कारण गलियों मोहल्लों व सड़कों पर पानी भरा हुआ है. राजधानी लखनऊ की कई कॉलोनियों में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस रहा है. वहीं मौसम विभाग ने 2 अगस्त को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 5 अगस्त तक जोरदार बारिश जारी रहेगी. निम्न दबाव का क्षेत्रफल बनने व मानसून के कारण उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश जारी है. बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी हुई है.
रविवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही बादल छाए रहे रिमझिम रिमझिम बरसात के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश भी हुई. दिनभर बादल छाए रहने और बारिश होने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होगी. वहीं नम स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.